नगर को प्रदूषण मुक्त बनाने का अभियान शुरू

0

रुद्रपुर। राइजिंग फाउण्डेशन ने नगर को प्रदूषण मुत्तफ़ बनाने के लिए आओ पेड़ लगाए,रुद्रपुर को प्रदूषण मुत्तफ़ बनाये अभियान की शुरुआत की। फाउण्डेशन ने आज 78यूके बटालियन एनसीसी, भारत विकास परिषद व टाइटन ग्रुप के साथ मिलकर राजकीय उच्चप्राथमिक विद्यालय संजय नगर में 101 पौधे लगाए। ये पौधे आम ,अमरुद ,जामुन ,चीकू ,संतरा, अनार, नीम,चम्पक, अशोक ,गुलमोहर आदि के थे। इस दौरान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चो ने शपथ पत्र भरकर नगर को ग्रीन सिटी क्लीन सिटी बनाने का संकल्प लिया। फाउंडेशन ने कार्यक्रम में शामिल होने वाली संस्थाओं को स्वछता अभियान में सहयोग देने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा कि वर्ष 2014 से संस्था का ग्रीन सिटी क्लीन सिटी अभियान निरन्तर जारी है और जुलाई माह में संस्था शहर के विभिन्न स्थानों पर 1100 पौधे लगाएगी। उन्होंने कहा कि पौधे उन्ही स्थानों पर लगाए जायेंगे जंहा का स्कूल प्रबन्धन पौधो के संरक्षण का वायदा करेगा। इस अभियान में भारत विकास परिषद् अध्यक्ष संजय राधू , 78 यूके बटालियन एनसीसी के लेफ्रिटनेंट डाक्टर शलभ गुप्ता, टाइटन ज्वैलरी के एडमिन हेड प्रदीप कुमार, स्कूल प्रधान ध्यापक मोहन राम ,राइजिंग सचिव अंकुर उपाध्याय ,प्रदीप गुप्ता ,सुनील आर्य ,राजीव कामरा ,हरीश मेहन्दीरत्ता ,सचिन आनंद ,राजीव मंडल ,मनोज मदान ,अभिनव गुप्ता ,वीरेंदर सुऽीजा ,विपुल कुमार ,मनीषा राय ,दीपा जोशी ष्मीनूष्,डाक्टर बर्षा ,नीतू शर्मा ,दीपा जोशी ,स्नेह राधू ,संगीता शर्मा,शालिनी शर्मा पांडेय ,आशा मुंजाल, ज्योति रानी ,कुंती, तेजविंदर सिंह ,अंग्रेज सिंह आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.