टीडीसी कर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी

0

पंतनगर। हल्दी स्थित उत्तराऽंड बीज एवं तराई विकास निगम (टीडीसी) के कर्मियों के कर्मचारी संघ के झंडे तले कर्मियों ने पांच माह के वेतन भुगतान एवं डी-ए- एरिअर भुगतान आदि समस्याओ को लेकर मुख्यलय गेट एवं बीज विधायन संयंत्रे नगला व हल्दी पर कमियों द्वारा काले फीते लगा कर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया। मालूम हो कि विगत पांच माह से वेतन और एरियर नहीं मिलने से आक्रोशित कर्मी विगत 29 जून से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन में संघ के अध्यक्ष केएन कौंडिल्य- महामंत्री रामकिशोर यादव, के-एस-जीना- एस-ए-रिजवी, आर-के-शर्मा, सुदामा, गंगा देवी, फूलकली, अनिल कुमार, संजीव सिंह, रमेश कुमार आदि शामिल रहे। केएन कौंडिल्य ने कर्मियों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान मे प्रदेश सरकार व सत्तापक्ष के विधायक टीडीसी की समस्याआें केप्रति उदासीन हैं, जिसका ऽमियाजा उन्हें आगामी चुनाव मे भुगतना पडेगा। बीज उत्पादको का भी भुगतान टीडीसी प्रबंधन अभी तक पूण रूप से नहीं किया गया है। उन्होंने समय रहते कर्मियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि कर्मियों के प्रति उपेक्षा बने रहने पर शीघ्र ही तीव्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.