अधिकारियों संग ठुकराल ने किया कैंप मार्ग का निरीक्षण
रूद्रपुर। ट्रान्जिट कैम्प मुख्य मार्ग का विधायक राजकुमार ठुकराल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एससी पन्तोला एवं नगर निगम के अधिशासी अभियंता विनोद कुमार संग दोनों विभागों की टीमों के साथ पहुँच मुख्य मार्ग निर्माण शुरू होने से पूर्व मुख्य मार्ग के गडडे भरने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया एवं दिशा निर्देश दिये कि इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है जलभराव के कारण एवं सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण दुर्घटनाये भी हो रही है विधायक ठुकराल ने बताया कि जल्द ही 1करोड़ 88लाऽ 48हजार की लागत से प्रथम चरण का पेयजल लाईन, बिजली की लाईन, ट्रन्सफार्मर आदि के शिफ्रिटंग का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा जिसमें धनराशि की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य योजना अंतर्गत 4करोड़ 96लाऽ की लागत से अतिक्रमण हटाकर चौड़े 2- 25 किलोमीटर हाटमिक्स मार्ग का निर्माण होगा एवं अमृत योजना से 1 करोड़ 96 लाऽ की लागत से सड़क के दोनों और 2-25 किलोमीटर ही बड़े नाले का भी निर्माण किया जाएगा। ठुकराल ने कहा कि जल्द ही ट्रान्जिट कैम्प के लोगों को सड़क की सौगात मिलेगी। इस दौरान एई विनोद कुमार, दिलीप अधिकारी, अमीन चन्द्रपाल, आनन्द शर्मा, आशीष छाबड़ा, राजेश ग्रोवर, विपिन शर्मा, ललित बिष्ट, बन्टी कोली आदि मौजूद थे।