काठगोदाम डिपो की बस से भिड़ा ट्रक,चालक की मौत

0

रूद्रपुर,5जुलाई। आज प्रातः एक बस और ट्रक की भिड़ंत में बस चालक की मौत हो गयी। इन दो वाहनों की भिड़ंत के बाद पीछे से आ रहा डीसीएम बस में जा घुसा और जबकि उसके पीछे आ रही ट्रैक्टर ट्राली डीसीएम में जा घुसी। इस भीषण हादसे में परिचालक, हेल्पर समेत डेढ़ दर्जन से अधिक सवारियां भी घायल हो गयीं। सभी घायलों को उपचार के लिए समीप के अस्पताल भर्ती कराया गया। जिनमें आधा दर्जन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया। हादसा मुरादाबाद क्षेत्र में हुआ। मृतक चालक समीपवर्ती ग्राम रामेश्वरपुर का रहने वाला था। उसकी मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर परिजन और कई ग्रामीण मौके को रवाना हो गये। जानकारी के अनुसार रामेश्वरपुर निवासी विपिन शर्मा वाल्वो बस चालक का ड्राइवर था। आज प्रातः वह काठगोदाम डिपो की बस संख्या यूके-07सीए/1295 लेकर दिल्ली से हल्द्वानी की ओर आ रहा था। जैसे ही बस मुरादाबाद के समीप पहुंची तो बस के आगे जा रहे ट्रक संख्या यूपी 77एन/8940के चालक ने अचानक वाहन को ब्रेक लगा दिये जिसके चलते विपिन बस को नियंत्रित नहीं कर सका और बस ट्रक के पीछे जा घुसी। वहीं बस के पीछे डीसीएम चालक से भी वाहन नियंत्रित नहीं हुआ और वह बस में जा घुसा। डीसीएम के पीछे भी एक ट्रैक्टर ट्राली आ रही थी। उसने भी डीसीएम के पीछे टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में चालक विपिन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बस का परिचालक नावेद अली, हेल्पर और लगभग डेढ़ दर्जन सवारियां घायल हो गयीं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि लगभग आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया। मृतक विपिन शर्मा के जीजा तुलसीधाम के महंत राजेंद्र शर्मा हैं। घटना की जानकारी मिलने पर तमाम लेाग मौके पर रवाना हो गये। विपिन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उनका एक पुत्र 4 वर्ष का है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.