मदन कौशिक के स्वागत कार्यक्रम में अफरातफरी
जसपुर में विनय रूहेला और शैलेंद्र मोहन के समर्थकों ने किया हंगामा
जसपुर,5जुलाई। प्रदेश के नगर एवं विकास तथा प्रभारी मंत्री मदन कौशिक आज जनपद भ्रमण पर थे। उनके स्वागत को लेकर जनपद भर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। उनका सबसे पहला कार्यक्रम जसपुर में आयोजित था लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले समाप्त हो गया। प्रभारी मंत्री के वहां पहुंचते ही एक गुट के लोगों ने वहां जबरदस्त हंगामा कर दिया जिसको लेकर काफी देर तक कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मची रही जिससे नाराज प्रभारी मंत्री कार्यक्रम छोड़कर ही रवाना हो गये। काबीना मंत्री का स्वागत कार्यक्रम आज अफजलपुर रोड स्थित स्वागत मंडप में था। प्रभारी मंत्री श्री कौशिक ने प्रातः 9बजे कार्यक्रम में पहुंचना था लेकिन वह निर्धारित समय से आधा घण्टा देरी से पहुंचे। श्री कौशिक के वहां पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गयी और उन्होंने श्री कौशिक का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल पर बने मंच पर पहुंचाया। जैसे ही श्री कौशिक मंच पर विराजमान हुए तभी उनके साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रूहेला भी मंच पर बैठ गये। बस, जैसे ही रूहेला मंच पर बैठे तो पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल के समर्थकों और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा
करना शुरू कर दिया। उन्होंने प्रदेश उपाध्यक्ष रूहेला पर तमाम आरोप लगाये। उनका कहना था कि रूहेला ने विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में कार्य किया और पार्टी को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। ऐसे में उन्हें मंच पर कैसे बैठने दिया? कई बार उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ता न हीं माने। आक्रोशित भाजपाई यहीं नहीं थमे उन्होंने सिंघल जिंदाबाद और रूहेला हाय हाय के नारे भी लगाने शुरू कर दिये। मंच स्थल पर अफरातफरी फैलते देख भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने मंच संभाला और उन्होंने आक्रोशित कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह कहां मानने वाले थे। यह हंगामा लगभग 15-20 मिनट तक चलता रहा जिसको देखकर काबीना मंत्री भी बेहद नाराज हो गये और स्वागत कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही समाप्त हो गया कि जब काबीना मंत्री श्री कौशिक मंच छोड़कर अन्य गंतव्य को रवाना हो गये। आज जिस प्रकार भाजपा के कार्यक्रम में हंगामा हुआ उससे प्रतीत होता है कि जसपुर में भी भाजपा दो गुटों में बंटी नजर आ रही है।