हादसे का इंतजार कर रहा है पुल का क्षतिग्रस्त रेलिंग
गदरपुर। काशीपुर मार्ग पर ग्राम सरदारनगर चक्की के पास नाहल नदी के पुल की क्षतिग्रस्त रेलिंग गंभीर हादसे का इंतजार कर रही है। कुछ दिन पूर्व नाहल नदी के पुल से नीचे जा गिरी कार के हादसे से भी अधिकारियों द्वारा कोई सबक नहीं लिया गया है जिसके परिणाम स्वरुप नाहल नदी के पुल की क्षतिग्रस्त रेलिंग की स्थिति जस की तस बनी हुई है। उल्ले खनीय हो कि 3 दिन पूर्व ग्राम सरदारनगर चक्की के ग्रामीणों द्वारा नाहल नदी के क्षतिग्रस्त पुल की रेलिंग की मरम्मत कराए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया था, परंतु संबंधित विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। यूं तो समय-समय पर नाहल नदी के पुल की रैलिंग की मरम्मत करायी जाती रही हैं, लेकिन वर्तमान में नाहल नदी के पुल की रैलिंग के कई माह से क्षतिग्रस्त होने के बाद भी विभागीय अधिकारी पुल की रैलिंग की मरम्मत कराने में बिल्कुल भी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं और अंजान बनकर किसी गंभीर दुर्घटना के घटने का इंतजार कर रहे हैं। यहां बता दें कि करीब छःवर्ष पूर्व दिसम्बर माह में कडकडाती सर्दी के मौसम में धार्मिक स्थल की यात्र से लौटते समय श्रद्वालुओं से भरा एक कैण्टर वाहन पुल की रैलिंग से टकराकर नदी में जा गिरा था, जिसके परिणाम स्वरूप डेढ दर्जन से अधिक श्रद्वालुओं की मौत हो गई थी और दर्जनों श्रद्वालु घायल हुए थे। लोगाें के जेहन में आज भी हाइसे का शिकार बने कैण्टर में सवार श्रद्वालुओं के चेहरे कौंध जाते हैं, जिनको थोडी सी असावधानी के चलते अपनी जान से हाथ धोना पडा था। सूत्र बताते हैं कि जब यह दुर्घटना घटी थी उस समय भी नाहल नदी के पुल की रैलिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी, और आज भी वहीं स्थिति बनी हुई है।