आर्य व अग्रवाल ने जाना घायलों का हाल
हल्द्वानी। गत देर सांय अध्यक्ष विधानसभा प्रेम चन्द्र अग्रवाल द्वारा धूमाकोट बस दुर्घटना के सुशीला तिवारी चिकित्सालय मे भर्ती मरीजो से मुलाकात की उनकी कुशलक्षेम पूछी। श्री अग्रवाल ने घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की। उन्होने कहा कि बीते दिनों हुआ हादसा काफी दुऽद है। उन्होने कहा कि घायलों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजे की घोषणा की है जो जल्द ही मिल जायेगा। उन्होने अस्पताल प्रबन्धन एवं चिकित्सको से कहा कि वे पूरी ं सेवाभाव से घायलों का ईलाज करें। ईलाज मे किसी भी प्रकार की कमी ना रऽी जाए, ईलाज पर होने वाले सभी व्यय का वहन सरकार द्वारा किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व मेयर जोगेन्दर पाल सिह रौतेला, विजय मनराल, डा- जेडए वारसी, प्रकाश हर्बाेला, बृजेश बनकोटी, विरेन्द्र विष्ट, हिमाशु मिश्रा, प्रताप बोरा, कार्तिक हर्बाेला, दीपक मेहरा, चन्द्रशेऽर जोशी, उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी, सिटी मजिस्टेट पंकज उपाध्याय, चिकित्सा अधीक्षक डा- अरूण कुमार जोशी आदि थे। वहीं बीते रविवार धुमाकोट बस हादसे मे घायल मरीजो का हालचाल जानने के लिए परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुचकर उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। श्री आर्य द्वारा मरीजो के परिजानों से मुलाकात कर चिकित्सकों को निर्देश दिये कि उपचार मे किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाये। उन्होने कहा घायलों को सरकार द्वारा हर सम्भव मदद दी जायेगी। श्री आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशो के क्रम में घायल व्यत्तिफ़यों को 50-50 हजार की धनराशि जिला प्रशासन पौड़ी द्वारा दी जायेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप विष्ट,विजय मनराल, प्रकाश हरर्बाेला, भुवन भट्टð, रविन्द्र बाली,सिटी मजिस्टेट पंकज उपाध्याय,प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज डा- सीपी भैसोडा,एमएस डा अनिल कुमार जोशी आदि मौजूद थे।