ठुकराल ने चालीस लाभार्थियों को बांटे आर्थिक सहायता के चेक

0

रुद्रपुर तहसील परिसर में विधायक राजकुमार ठुकराल,एसडीएम युक्ता मिश्रा एवं तहसीलदार अमृता शर्मा ने निर्धन परिवार की पुत्रियों के विवाह हेतु मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से स्वीकृत 4 लाख की धनराशि के 40 चैक लाभार्थियों को वितरित किये। इस दौरान श्री ठुकराल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के हर अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है। सरकारी योजनाओं का लाभ उचित व्यक्ति एवं परिवार को मिले जो की आर्थिक रूप से कमजोर है जिसके लिये वह सदैव प्रयत्नशील रहते हैं पिछले वर्ष के कार्यकाल में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से रुद्रपुर विधानसभा अंतर्गत सैकड़ों मलिन बस्तियों एवं ग्रामीण क्षेत्रें में बसे गरीब ,वंचित एवं सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारो को आर्थिक सहायता मिली है। हर माह तहसील परिसर में चौक वितरण का कार्यक्रम होता है एवं सैकड़ों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। इस दौरान लेखराज पुत्र बाबूराम ,रोशन लाल पुत्र बाबूलाल ,माया पत्नी नत्थूलाल,नन्नी देवी पत्नी बंसत लाल ,महानन्द गाईन पुत्र हजारी गाईन ,हरपाल पुत्र दम्मी लाल, विजू राय पत्नी महादेव राय ,निर्मल पुत्र बादल ,राजेश दत्त पांडे पुत्र देवी दत्त ,कलावती शर्मा पत्नी रविन्द्र शर्मा ,चरनजीत कौर पत्नी इंद्रजीत सिंह ,सोनिया पत्नी मुकेश ,ओमप्रकाश पुत्र रामप्रसाद हंशापाल पत्नी पप्पू , सुनीता पत्नी देशराज खेतपाल पुत्र मंगली सिंह,भूपराम पत्नी लेखराज,विमलेश देवी पत्नी करण सिंह कश्मीर राम पुत्र मंगल सागर,महानंद गाईन पुत्र हजारी,मुन्नी देवी बसंत लाल, कलावती शर्मा पत्नी रविंद्र शर्मा,रोशन लाल पुत्र बाबूलाल,मुन्ना लाल पुत्र चैन लाल,रामबहादुर पुत्र खेमकरण आदि सहित दर्जनों लोगों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किये। चेक वितरण करने के दौरान विपिन शर्मा बिट्टू ,अंकित चंद्रा, महेंद्र आर्य ,चंद्रसेन चंदा ,आनंद शर्मा ,ललित बिष्ट ,बंटी कोली सहित तहसील अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.