फ़ैक्ट्री में श्रमिक को थप्पड़ मारने पर बवाल

0

रूद्रपुर,4जुलाई। चोरी का शक होने पर फैक्ट्री प्रबंधन ने एक श्रमिक को थप्पड़ मार दिया। जैसे ही इसकी भनक अन्य श्रमिकों को लगी तो सैकड़ों की संख्या में युवक एवं युवतियां श्रमिक फैक्ट्री परिसर में आ गये जहां उन्होंने कार्य बहिष्कार कर हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जब इसकी सूचना मीडियाकर्मियों को मिली तो वह भी मौके पर पहुंचे लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन ने उनसे अभद्रता करते हुए उन्हें भी अंदर नहीं आने दिया। जानकारी के अनुसार सिडकुल में वीएचबी मेडिसाइंस लि- नामक फैक्ट्री है जिसमें दवाएं बनायी जाती हैं। जहां सैकड़ों की संख्या में युवक और युवतियां काम करते हैं। आज प्रातः हेड आफिस के किसी अधिकारी ने दवा चोरी के मामले में शक होने पर एक श्रमिक की थप्पडों से पिटाई लगा दी। जैसे ही इसकी जानकारी अन्य श्रमिकों को लगी तो सभी में आक्रोश छा गया और लगभग 100-150 श्रमिक फैक्ट्री परिसर में आ गये जहां उन्होंने कार्य बहिष्कार कर हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए श्रमिकों को शांत कराने का प्रयास किया। जब घटना की सूचना मिलने पर मीडियाकर्मियों ने फैक्ट्री परिसर में प्रवेश करना चाहा तो फैक्ट्री प्रबंधन ने गेट बंद कर उनसे भी अभद्रता की जिस पर मामला और बिगड़ गया। यह हंगामा लगभग दो घंटे तक चला। बाद में फैक्ट्री प्रबंधन आक्रोशित
श्रमिकों को मनाने के प्रयास में जुट गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.