रूद्रपुर में सोमवार से फिर चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
रूद्रपुर। उच्च न्यायालय के निर्देशो के क्रम रूद्रपुर शहर का अतिक्रमण हटाया जाना है। अतिक्रमण हटाने की रूप रेऽा तय करने के लिये जिलाधिकारी डा- नीरज ऽैरवाल की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सप्ताह में सोमवार व बृहस्पतिवार को अतिक्रमण हटाया जाय। उन्होंने कहा जिस क्षेत्र का अतिक्रमण हटाया जा रहा है वहां एक वार में ही पूर्ण अतिक्रमण हटायें। स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिये प्रशासन द्वारा पर्याप्त समय दे दिया गया है। उन्होने कहा अतिक्रमण हटाने हेतु मुख्य नगर आयुत्तफ़, एसडीएम, पुलिस अधिकारी व तहसील दार आपस में रणनीति बना ले। उन्होने कहा मुख्य मार्गाे पर भी जो अतिक्रमण अभी है उन्हे भी शीघ्र हटवाये। जिलाधिकारी ने कहा पूर्व में सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिये जा चुकें है। अतिक्रमण हटाते समय जो दुकान या मकान बन्द मिलती है उसका विद्युत व पेयजल कनैक्शन काट दिया जाय व कटे हुये कनैक्शन को एक माह तक नही जोडा जाय। उन्होने कहा अतिक्रमण हटाते समय जो उच्च न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना करता है उसके िऽलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा जिन गलियों से अतिक्रमण हटाया जाना है उन्हें सैक्टरो में विभाजित करें व प्रत्येक सप्ताह दो दिन एक गली से अतिक्रमण हटाया जाय। उन्होने कहा अतिक्रमण हटाने हेतु जो टीम बनाई गयी है वह कोई लापरवाही नही करेगी लापरवाही करने वाले अधिकारी व कर्मचारी के िऽलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा अतिक्रमण अभियान में जो अधिकारी/कर्मचारी लगाये जा रहे है उनका डड्ढूटी चार्ट भी बनाया जाय। उन्होने कहा अतिक्रमण हटाते समय विद्युत विभाग के कार्मिकों को भी साथ रऽा जाय। जिलाधिकारी ने कहा अतिक्रमण हटाते समय पूरे कार्याे की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी कराई जाय इसकी सूचना उच्च न्यायालय को भी भेजी जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह व जगदीश चन्द्र काण्डपाल,एसडीएम युत्तफ़ा मिश्र,एएसपी देवेन्द्र पिंचा,तहसीलदार डां0 अमृता शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।