बहुद्देशीय शिविर में छाया मालिकाना हक का मुद्दा
लालकुआं। यहां आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में जनपद के तमाम विभागों के स्टालों के बीच मालिकाना हक वाले स्टाल में सबसे अधिक भीड़ रही। जिला अधिकारी ने क्षेत्रवासियों से आहवान किया कि बहुउद्देशीय शिविर का अधिक से अधिक संख्या में वह लाभ उठाएं। इस मौके पर नगरवासियों ने मालिकाना हक की कार्रवाई होने तक लालकुआं नगर को झील प्राधिकरण से पृथक रखने की मांग की। यहां वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर में आयोजित बहुदेशीय शिविर के दौरान तमाम विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित तमाम योजनाओं की क्षेत्रवासियों को जानकारी दी। नगर के तमाम गणमान्य लोगों ने जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि लालकुआं नगर क्षेत्र में वर्तमान समय में मालिकाना हक की कार्यवाही चल रही है ऐसे में लालकुआं नगर को झील प्राधिकरण से जोड़ना गलत है। जब तक मालिकाना हक की कार्यवाही पूरी ना हो जाए तब तक लालकुआं नगर को झील प्राधिकरण से पृथक रखा जाए। जिला पंचायत सदस्य प्रकाश चंद्र गजरौला ने चोरगलियां क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं सिंचाई का बंधन कार्य शीघ्र करने की मांग की। अर्जुन नाथ गोस्वामी ने लालकुआं में स्थाई तहसीलदार की तैनाती और सप्ताह में एक दिन उप जिला
अधिकारी को लालकुआं में बिठाने, नैनीताल जनपद में जिला मलेरिया अधिकारी नियुक्त करने की मांग की। हल्दूचौड़ दीना के प्रधान बीडी खोलिया ने भूमि संबंधी समस्या पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बहुदेशीय शिविर में एक साथ तमाम विभागों के अधिकारियों के एक स्थान पर आने से फरियादियों को तमाम विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं। तथा त्वरित गति से उनके आवश्यक कार्य भी निपट जाते हैं। इसी उद्देश्य से प्रशासन ने लालकुआं में बहुदेशीय शिविर का आयोजन किया है। इस मौके पर राजस्व विभाग, विकास खंड हल्द्वानी, बंदोबस्ती विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, श्रम विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखंड जल संस्थान, महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बेस चिकित्सालय, कृषि विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जिला उद्योग केंद्र, राजकीय पशु चिकित्सालय लालकुआँ, पशु चिकित्सा विभाग, वन विभाग, नगर पंचायत लालकुआँ समेत अन्य कई विभागों के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे।