एक्शन में त्रिवेंद्र सरकार..चार अफसरों पर गिरी गाज
धूमाकोट के थानेदार और आरटीओ निलंबित,गढ़वाल आयुक्त और डीआईजी का तबादला
देहरादून-रविवार को धूमाकोट के पास हुए बस हादसे को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए वहां के थानेदार व एआरटीओ को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिये हैं। शासन ने गढ़वाल मंडल के आयुक्त व डीआईजी को हटा दिया है। इनके स्थान पर शैलेश बगोली को गढ़वाल आयुक्त और अजय रौतेला को डीआईजी की कमान सौंपी गई है। इसको विगत रविवार को धूमाकोट में हुए बस हादसे से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपदा के दौरान हेली सेवाओं की लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं होगी और उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारियों को बस में अधिक सवारी बिठाने के साथ ही दुर्घटना में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के लिए जिम्मेदार मानते हुए दंडित किया गया है। मुख्यमंत्री रावत ने इस हादसे को लेकर जहां दो अधिकारियों के निलंबन के आदेश दिये हैं, वहीं लोक निर्माण विभाग को राज्य की सड़कों की मरम्मत के निर्देश भी दिये हैं।