मानसून की पहली बारिश ने व्यापारियों को पहुंचाया नुकसान
हल्द्वानी। मानसून की पहली बारिश जहां हल्द्वानी वासियों के लिए जहां एक ओर ठंड से भरी सुखद राहत लेकर आई वहीं दूसरी ओर कई दुकानदारों व लोगों के लिए दुखदाई भी साबित हुई। भारी बारिश से होली ग्राउंड के पीछे मंगल पड़ाव, पटेल चौक, नवीन मंडी, ट्रांसपोर्टनगर सहित कई स्थानों में दुकानों में पानी भरने से दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ। वहीं मुखानी स्थित बसंत विहार, इंदिरानगर सहित कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी भी घुसा। होली ग्राउंड के पीछे मंगल पड़ाव स्थित बाजार में व्यापारी ओम प्रकाश गुप्ता की दुकान में पानी घूसने से काफी नुकसान हुआ। वहीं नवीन मंडी की दीवार टूटने से सटी अलकनंदा कालोनी में अफरा-तफरी मच गई। इससे मंडी की दुकान नंबर ए35, ए 36, ए 37, ए 38, ए 39, ए 40, ए41, ए 42, ए 43 में पानी भर गया। कारोबारियों के आलू, फल, सब्जी आदि को काफी नुकसान पहुंचा है। मंडी कारेाबारी रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि मंडी में लंबे समय से नालों की सफाई नहीं किए जाने के कारण जलभराव हुआ है। मंडी की दीवार टूटने से अलकनंदा कालोनी के किसान गुलाब सिंह नेगी, देवकी देवी, विजय कुमार की 12 बीघा में तुरई, मक्का, भिंडी की फसल बर्बाद हो गई। वहीं पहली बारिश में ही नगर निगम की पोल खुल कर सामने आ गई। कालाढूंगी रोड, पीलीकोठी, नैनीताल रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड, पटेल चौक, मंगल पड़ाव, स्टेडियम रोड समेत प्रमुख स्थानों पर बारिश से सड़कें जल मग्न हो गई। पीलीकोठी में सिंचाई विभाग की ओर से नाला निर्माण की वजह से जल भराव हुआ आ ैर यहां जाम लग गया। बाद में जेसीबी की मदद से डिवाइडर तोड़कर एक तरफा यातायात सुचारू किया गया। छोटी मुखानी स्थित बसंत विहार के कई घरों में पानी घुस गया। भूपेंद्र खनका के अनुसार छह साल से यहां समस्या है। छोटी नगर की सफाई न होने के कारण पानी जमा हो जाता है। टीपीनगर में पानी के कारण दीवार टूट गई। नैनीताल रोड स्थित सरस मार्केट परिसर में भी कई दुकानों में पानी भर गया।