बैग उडाने के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

गदरपुर। सवार दो बाईक टप्पेबाजों ने पेस्टिसाइड कंपनी में कार्यरत व्यक्ति के वाहन से बैग उडा लिये जाने के मामले में पुलिस ने दो अज्ञात बाईक सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर टप्पेबाजों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सांय करीब 7 बजे बाईक सवार दो युवकों ने पेस्टिसाइड कंपनी में कार्यरत रूद्रपुर निवासी अनिल कुमार के टीयूवी वाहन संख्या यूपी 32जेबी-4742 की पीछे की सीट पर रखे बैग को उडा लिया था। बैग में लैपटॉप, एटीएम, आधार कार्ड, पासपोर्ट, चैकबुक एवं अन्य जरूरी कागजात थे। अनिल कुमार ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिस पर उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा पुलिस टीम के साथ टप्पेबाजों की खोजबीन की गई परंतु उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका। अनिल कुमार के वाहन चालक परवेश विश्वास ने बताया कि जब वो वाहन में बैठा था तब उसे तीव्र दुर्गन्ध का आभास हुआ। इस बीच एक युवक ने उसे इंजन में से दुर्गन्ध आने की बात कही। उसने जैसे ही बोनट खोलकर देखा, उसी समय दूसरे टप्पेबाज युवक ने बैग को उड़ा लिया और बाईक पर सवार होकर भाग निकले। पुलिस ने मुख्य बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर टप्पेबाजों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया। पुलिस को बाईक सवार दोनों टप्पेबाजों के अलावा कार में सवार उनके कुछ अन्य साथी भी बाजार में घूमते हुए दिखायी दिये। अंधेरा होने की बजह से उनके चेहरे पहचानने में नहीं आ सके। पुलिस ने अनिल कुमार की तहरीर के आधार पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा- 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने जल्द ही टप्पेबाजों को खोज निकाला जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.