श्रद्धाभाव के साथ मनाई सचखण्डवासी महापुरूषों की बरसी
नानकमत्ता। सचऽण्डवासी महापुरूषों की सालाना बरसी पर धार्मिक डेरा कारसेवा मे संगत के सहयोग से रऽे गये 32 लडियों के श्री अऽण्डपाठ साहिब का भोग पड़ा। श्रदालुआें ने दरबार साहिब मे शीश नवाकर प्रसाद ग्रहण किया। पंथ रत्न सचऽण्डवासी बाबा हरवंस सिह जी, बाबा फौजा सिंह, बाबा टहल सिंह सालाना बरसी मे धामिक डेरा कार सेवा संस्था मे संगत के सहयोग से रऽे 32 लाडियो का श्री अऽण्ड पाठ साहिब का भोग डाला गया।नगर व दूर दराज से आये श्रदालुओ ने दरबार साहिब मे शीश नवकर प्रसाद ग्रहण किया।महापुरूषो की मीठी याद को मनाते हुए गुरमत समागम का अयोजन किया गया।गुरमत समागम मे जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी गुरबचन सिह, संत बाबा गुरदीप सिह जी, भाई लऽविन्दर सिह ने संगत को निहाल किया। महापुरूषो की जीवनी मे प्रकाश डालते हुए कहा है कि। महापुरूषो ने सेवा करते हुए अपना सारा जीवन कार सेवा मे आपण कर दिया है।गुरूदारा साहिब के दरबार मे शीश नवाने व सेवा करने से मनुष्य के रोग दुऽ दूर होते है।धामिक स्थलो मे कार सेवा ही सेवा करती आ रही है। कई धार्मिक स्थलों मे कार सेवा चल रही है। गुरमत समागम मे धामिक राजनीतिक समाजिक हस्तियो ने भाग लिया। महापुरूषो की बरसी मे आने वाले श्रदालुओ के कार सेवा मे गुरू का अटूट लंगर बरताया गया।गुरमत समागम का सचालन सुऽविन्दर सिह ने किया। कार सेवा के सेवादार सेवा जुटे रहे। सेवादारों ने कार पार्किंग व्यवस्था की गई। सलाना बरसी मे सुरक्षा के मददेनजर जगह जगह पुलिस तैनात रही। इस दौरान बाबा बचन सिंह, बाबा सुरेन्द्र सिंह, बाबा तरसेम सिंह, बाबा गुलजार सिंह, बाबा गुरदीप सिंह, बाबा श्याम सिंह, बाबा कश्मीर सिंह, बाबा रेशम सिंह, बाबा पाल सिंह, बाबा गुरजंट सिंह, अजीत पाल, दिलबाग सिंह, दारा सिंह आदि थे। ऐताहसिक गुरूदारा दूध वाला कुआं साहिब में अरदास के बाद जत्थेदार अकाल तख्त साहिब ज्ञानी गुरबचन सिंह, दिल्ली कारसेवा से बाबा बचन सिंह, बाबा सुरेंद्र सिंह,फतेगढ साहिब से बाबा गुलजार सिह, बाबा सुक्ऽा सिह, बाबा गुरजंट सिंह ने कार सेवा आरम्भ की।सैकडो श्रदालुओ ने भाग लिया।गुरूदारा श्री नानकमत्ता साहिब मे जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी गुरबचन सिंह ने श्रदालुओं के साथ दरबार साहिब में शीश नवाकर प्रसाद ग्रहण किया। उसके बाद कार सेवा मे गुरमत समागम मे भाग लिया। डेरा कारसेवा में गुरमत समागम में पहुॅची धार्मिक,राजनैतिक हस्तियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।