उत्पीड़न के खिलाफ श्रमिकों ने किया धरना प्रदर्शन
रुद्रपुर,9 सितम्बर। इंटरार्क बिल्डिंग प्रोडक्ट एवं प्रा-लि- के पंतनगर और किच्छा प्रबंधकों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आज फैक्ट्री के श्रमिकों ने परिजनों समेत किच्छा मार्ग पर प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर धरना दिया। रोषित श्रमिकों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा मजदूरों पर कम उत्पादन करने का झूठा आरोप लगाकर उत्पीड़न किया जा रहा है और वेतन से 4 से 6 हजार रूपए तक की कटौती की गयी। उनका कहना था कि पंतनगर प्लांट के यूनियन अध्यक्ष चालक का उत्पादन से कोई मतलब नहीं है। बावजूद उसका उत्पीड़न किया गया। उनका कहना था कि प्रबंधन द्वारा श्रमिकों के वेतन में की जा रही कटौती बर्दाश्त नहीं की जायेगी जो श्रम कानूनों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पूर्व में भी श्रम अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। यदि उन्हें न्याय नहंी मिला तो वह परिजनों समेत श्रम कार्यालय में बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। साथ ही फैक्ट्री में कार्य के दौरान काला फीता बांधकर विरोध करेंगे। इस दौरान राकेश कुमार, संतोष कुमार, पान मोहम्मद, लक्ष्मण सिंह, राकेश कुमार, दलजीत सिंह, वीरेंद्र, उदय सिंह, रंजीत पाल, नकुल, विजय पांडे,प्रभात कुमार सैनी, वीरेंद्र कुमार, भूपेंद्र पटेल, सौरभ कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में उनके परिजन मौजूद थे।