मारपीट के बाद भड़के कांग्रेसी,कोतवाल का घेराव
किच्छा। दो दिन पूर्व दुकान स्वामी से हुई मारपीट के मामले दर्जनो कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कोतवाली पुलिस को घेराव करते हुए आरोपियो के िऽलाफ मामला पंजीकृत करते हुए गिरफ्रतारी की मांग की। उनका कहना था कि आरोपियो कि गिरफ्रतारी न होने की दशा मे पार्टी कार्यकर्ता उग्र आन्दोलन को बाध्य होगे। ज्ञात हो कि गत दिवस पुलिस को तहरीर देते हुए गिद्वपुरी निवासी मनीष पुत्र रेवाचन्द्र ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौपते हुए कहा कि उसकी दुकान आवास विकास मे सिंधी फास्टफूड ने नाम से है जहां पर आवास विकास निवासी मन्नू अरोरा, नई सुनहरी निवासी काले, ग्राम मिलक निवासी पूरन देर शाम पहुॅचे जहां पर आरोपियो ने पीड़ित के साथ लाठी डंडो से लैस होकर आये तथा मारपीट शुरू करदी। पीड़ित के अनुसार आरोपियो ने रेवा चन्द्र के भाई धर्मेन्द्र पर बीयर की बोतल से हमला कर उसे गम्भीर रुप से घायल भी कर दिया था। मामले की शिकायत के बाद भी आरोपियो के विरुद्व कार्रवाही न होने से क्षुब्ध पीड़ित के साथ पहुॅचे कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पुलिस ने तत्काल आरोपियो कि गिरफ्रतारी की बात कही। इधर मामले मे कार्रवाही न होने की दशा मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी। इस दौरान घेराव करने वालो कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष महेन्द्र चावल, कांग्रेस प्रदेश प्रवत्तफ़ा संजीव कुमार सिंह, हरीश पनेरु, दुर्गेश गुप्ता, अशोक मित्र, केवल हुडिया, गुîóू तिवारी, गणेश उपाध्याय, राजकुमार बजाज आदि उपस्थित थे।