स्कार्पिओ गड्ढे में गिरी,तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

0

किच्छा(उद संवाददाता)। विवाह समारोह में दूध लेकर आ रहे एक वाहन के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल पंजाबी मोहल्ला निवासी बताए जा रहे हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो वाहन में सवार तीन लोग पंतनगर से दूध लेकर किच्छा आ रहे थे कि बेनी मजार से कुछ दूरी पर अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में जाकर के पेड़ से टकरा गया जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गए तीनों लोगों को आस पास के लोगों द्वारा अस्पताल भेज दिया गया। सड़क दुर्घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा कांस्टेबल नरेंद्र कनियाल को दुर्घटना स्थल पर भेजा गया पुलिस के पहुंचने से पहले ही इलाज के लिए ले जाए गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.