रुद्रपुर में फिर गरजा बुल्डोजर,रोडवेज की भूमि पर पक्के मकान ध्वस्त

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। यहां रोड़वेज डिपो की कार्यशाला के पीछे कुछ लोगों द्वारा रोडवेज की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को फिर प्रशासनिक, पुलिस व परिवहन निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से ढ़हा दिया गया। टीम द्वारा आज दो भवनों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। जिनमें दारा सिंह व रूप सिंह के भवन शामिल थे। हालांकि इस दौरान भवन स्वामी महिलाओं द्वारा कार्रवाई का विरोध भी किया गया लेकिन भारी पुलिस बल व अधिकारियों की मौजूदगी के चलते उनकी कोई सुनवाई नहीं हो सकी। इससे पूर्व आज प्रातः उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, तहसीलदार दिनेश कुटौला, परिवहन निगम की आरएम पूजा जोशी, एसएम टीका राम, एआरएम फाईनेंस राजकुमार, एआरएम हल्द्वानी संजय पाण्डे, काठगोदाम के राजेन्द्र आर्य, एसएसआई रूद्रपुर ब्रह्मानन्द सहित कई अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ रोडवेज कार्यशाला के पीछे पहुंचे जहां लोगों द्वारा रोड़वेज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। टीम के अधिकारियों ने हाई कोर्ट का हवाला देते हुए दो भवन स्वामियों दारासिंह व रूप सिंह को तत्काल भवन खाली करने को कहा। उनके परिजनों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि पहले भवन खाली करने का आदेश दिखाओ। लेकिन टीम ने हाई कोर्ट के आदेश की बात कहकर अपना पक्ष रखा। जिससें दोनों भवनों से सामान निकाला जाने लगा। लेकिन साथ ही साथ परिजन कार्रवाई का विरोध भी करते रहे। आखिरकार सामान निकाल लेने के बाद टीम ने दोनों भवनों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटाने की सारी कार्रवाई की ड्रोन कैमरे से भी रिकार्ड की गई। डिपों के एआरएम केएस राणा ने बताया कि पूर्व में भी करीब सात अवैध भवनों को ध्वस्त किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि रोडवेज की समस्त भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा। ताकि प्रस्तावित आईएसबीटी टर्मिनल के निर्माण में आ रही रूकावटों को समाप्त किया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.