हल्द्वानी में युवक की गला रेतकर हत्या
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। गत रात्रि हल्द्वानी के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में लोगों में उस समय सनसनी फैल गई जब ठोकर लाइन के पास एक युवक का खून से लथपथ शव पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लिया। मौके पर मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम हाउस भिजवा कर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी भी वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार गत रात्रि रेलवे स्टेशन क्षेत्र में ठोकर लाईन के पास एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा देखा गया। जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लिया।