आग का गोला बनी दो बाईकें: ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत के बाद जिंदा जले दो युवक,चार घायल
कालाढूंगी(उद संवाददाता)। हल्द्वानी मार्ग पर वन निगम डिपो के पास शुक्रवार रात ट्रैक्टर ट्राली से तीन मोटरसाइकिलों की भिड़ंत हो गई । जिसके बाद दो मोटरसाइकिलों में अचानक आग लग जाने से दो लोगों की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग बुरी तरह झुलस कर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कालाढूंगी थानाक्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार रात कालाढूंगी-हल्द्धानी मोटर मार्ग पर वन निगम डिपे के पास हल्द्वानी से आ रही रेसर बाईक सामने आ रही ट्रैक्टर ट्राली से टकराने के बाद हल्द्वज्ञनी की ओर जा रही बाईक और चकलुआ से आ रही एक अन्य बाईक से भिड़ गयी।