टावर पर फंदे से लटका मिला युवक का शव
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। संदिग्ध हालातों में एक युवक का शव सिडकुल क्षेत्र में स्थित हाईटेंशन विद्युत टावर पर लटका मिला। प्रातः राह गुजरते लोगों ने जब टावर पर युवक को फंदे पर लटका देखा तो वहां लोगों की भीड़ उमड गई। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर आ गये और उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का माना जा रहा है।