पहलगाम हमले का बदला शुरू: सेना ने दो आतंकियों के घर किये तहस नहस, एक आतंकी ढेर

0

श्रीनगर(उद संवाददाता)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब भारतीय सेना का रुख बेहद सख्त हो चुका है। एक तरफ घाटी में सर्च ऑपरेशन्स तेज हो चुके हैं। तो वहीं दूसरी ओर आतंकियों के खिलाफ आर-पार की कार्रवाई शुरू हो गई है। जिसके तहत बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में हुए एनकाउंटर में सेना के जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अल्ताफ लल्ली को मार गिराया है। हालांकि इस मुठभेड़ में हमारे दो जवान भी घायल हुए है। वहीं शुक्रवार को जवानों ने आतंकी हमले में शामिल दो लोगों के घर तबाह कर दिए। जानकारी के अनुसार बांदीपोरा एनकाउंटर में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर अल्ताफ लल्ली घाटी में लश्कर के नेटवर्क को फैलाने और उनके आतंकी मंसूबों को अंजाम देने की बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहा था। वो लंबे वक्त से सुरक्षाबलों की रडार पर था। पहलगाम हमले के बाद से उसकी तलाश और तेज कर दी गई थी। सेना और स्थानीय पुलिस को जैसे ही कुलनार इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की भनक लगी तो तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया गया। इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में अल्ताफ लल्ली मारा गया। इस एनकाउंटर के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है। वहीं सेना के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पहलगाम हमले में कथित रूप से शामिल लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों के घर जम्मू- कश्मीर में नष्ट कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल लश्कर के दो आतंकवादियों आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के घरों के अंदर तलाशी ले रहे थे, तभी एक घर के अंदर पहले से रखे विस्फोटकों में धमाका हो गया। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा ब्लॉक के गुरी गांव का निवासी आदिल थोकर पर पहलगाम हमले में शामिल था। इन आतंकियों को मोस्ट वांटेड घोषित किया गया है और अनंतनाग पुलिस ने उनके बारे में किसी भी विशेष जानकारी के लिए 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। दअसल, तलाशी के दौरान जवानों ने वहां एक आईडी और कुछ अन्य विस्फोटक को देखा। उसी समय सुरक्षाबल बाहर निकले ताकि बम निरोधक दस्ते की मदद से उक्त विस्फोटक को अपने कब्जे में ले सकें। लेकिन जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम बाहर निकली अचानक धमाका हो गया। वहीं, पुलवामा जिले के त्रल का निवासी शेख पर हमले की साजिश में शामिल होने का संदेह है। आसिफ शेख का घर बुलडोजर द्वारा तबाह किया गया है। आसिफ शेख गत दिनों बैसरन पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले में शामिल आतंकियों में एक है। जबकि आदिल ने 2018 में वैध तरीके से पाकिस्तान की यात्र की थी, जहां उसने कथित तौर पर पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौटने से पहले आतंकी प्रशिक्षण प्राप्त किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.