पाकिस्तान को करारा सबक सिखाने के लिए कठोर निर्णय लेने होंगे
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में अनेक लोगों की हुई मौत से रोषित एकल अभियान, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज जोरदार प्रदर्शन कर आतंकवाद के साथ पाकिस्तान के पुतले को डीडी चौक पर आग के हवाले किया। रोषित कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तान की शह पर ही आतंकवादियों ने जिस प्रकार से मनोरंजन कर रहे पर्यटकों पर नाम पूछते हुए अंधाधुंध गोलियां चलाकर 27 निर्दाेष लोगों की हत्या कर दी उसकी जितनी निन्दा की जाये कम है। उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है केन्द्र सरकार को पाकिस्तान को करारा सबक सिखाने के लिए कठोर निर्णय लेने होंगे। पुतला फूंकने वालों में विजय भूषण गर्ग, भारत भूषण चुघ, कुशल अग्रवाल, विनय बत्र, बल्देव छावड़ा, नसरीन कुरैशी, कोमल, शैली गर्ग, रश्मि रस्तोगी, सुल्तान सिंह, विनय कर्नाटक, जोगेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, चन्द्रपाल, सुधीर देवल, सतीश दिवाकर, मनीष कश्यप, भुवन जोशी, प्रिंस कोहली, इन्द्रजीत सिंह, नरेश रस्तोगी, अर्चना सिंह, सुहासिनी द्विवेदी, अजय पाल, राजू कश्यप, अंकित, हरिओम सैनी व शम्भूदत्त सहित तमाम लोग शामिल थे।