पहलगाम में निर्दाेष पर्यटकों की हत्या के बाद धार्मिक संस्थाओं में भारी उबाल
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। पहलगाम में निर्दाेष पर्यटकों की हत्या के बाद धार्मिक संस्थाओं में भारी उबाल है। आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को शहर की धार्मिक संस्था सनातन धर्म सभा एवं गुरूद्वारा गोल मार्केट प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में धार्मिक संस्थाओं ने कहा कि पिछले लगभग दो वर्षों से कश्मीर घाटी में हिन्दुओं को चुनकर हत्या करने का सिल सिला चल रहा है। पूर्व में इन घटनाओ को छिटपुट रूप से आंतकवादियो द्वारा अंजाम दिया जा रहा था। जिसपर सरकार व प्रशासन द्वारा कठोर नियंत्रण कर व दोषियों को कड़ा संदेश न देने के कारण आतंकवादियों के हौसले इतने बुलंद हुये कि उन्होने 22 अप्रेल को पहलगाम गये हिन्दू पर्यटकों को चारों तरफ से घेर कर चुन चुन कर निर्मम रूप से मौत के घाट उतार दिया । जोकि वहाँ के शासन- प्रशासन की घोर लापरवाही व अकर्मण्यता का परिणाम है, जिसकी हम घोर निंदा करते है। ज्ञापन में आतंकी हमले में मौत के घाट उतारे गये हिन्दुओ के परिवारों को अपेक्षित सहायता प्रदान करने के साथ साथ जघन्य घटना में लिप्त समस्त आतंकियो व उनके आकाओं का समूल नाश करने हेतु कठोर कार्यवाही करने की मांग की गयी। ज्ञापन देने वालों में श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष, महेश बब्बर, नंद लाल भुड्डी, ओमप्रकाश अरोरा, तिलकराज घई, विजय जग्गा, विजय मिड्डा, अमित अरोरा, चिराग कालड़ा, राकेश सुखीजा, राजेश छाबड़ा, विजय विरमानी, मनोज मुंजाल, सुमित बब्बर,गुरूद्वारा के प्रधान जोगिंदर सिंह, रक्षपाल सिंह, अजमेर सिंह बहल, हरजीत सिंह विरदी, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी गोल मार्केट जोगेन्द्र सिंह मोगा, जीत सिंह चाचू आदि शामिल थे।