अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति से की आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

0

रुद्रपुर ।जिला बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 27 पर्यटकों की हत्या किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए राष्ट्रपति से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को निर्देश देने का आग्रह किया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि पहलगाम के पर्यटकों के साथ हुए आतंकी हमले ने सम्पूर्ण देश को झकझोर दिया है। यह हमला न केवल निर्दाेष जीवनों पर किया गया क्रूर प्रहार है बल्कि हमारी शान्ति भाईचारे और मानवता के मूल्यों पर भी सीधा आघात है। ऐसे हिंसक तत्वों को मानवता का कोई स्थान नहीं देना चाहिए। ये कुकृत्य करने वाले न तो किसी धर्म के अनुयायी हैं और न ही किसी इंसानियत के सिद्धान्त के। अब वक्त आ गया है कि आतंक के विरूद्ध एक निर्णायक एवं कठोर कार्यवाही हो। इस घटना में आतंकियों ने टूरिस्ट के धर्म को पूछकर उनको गोली मारी है और हिन्दुओं को निशाना बनाया गया इससे यह साबित होता है कि आतंकियों का भी धर्म होता है। देश दुनिया में ऐसी आतंकी मानसिकता खत्म होनी चाहिए तथा केन्द्र सरकार से इस मामले में बेहद कडी कार्यवाही की मांग करती है। इस दौरान अध्यक्ष दिवाकर पाण्डेय, सचिव सर्वेश कुमार सिंह, कृष्ण चन्द्र, विष्णु मंडल, पावेल कठायत, विकास तिवारी, आशीष त्रिपाठी, गौरव मिîक्का, अिखलेश कुशवाहा, अमित छावड़ा, परविंदर सिंह, संजीत बढ़ई, जयप्रकाश गंगवार आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.