आतंकियों और सेना के जवानों के बीच भीषण गोलीबारी, एक जवान का बलिदान
ऊधमपुर(उद ब्यूरो)। जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले के बसंतगढ़ में खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों और सेना के जवानों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सेना के एक जवान को गंभीर चोटें आईं। बाद में इलाज के दौरान सेना के जवान बलिदान हो गया। फिलहाल सर्च अभियान जारी है। जानकारी के अनुसार ऊधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में सुबह आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया। सेना की व्हाइट नाइट कोर की ओर से एक्स पर इसकी पुष्टि करते हुए बताया गया कि जवान मुठभेड़ की शुरुआत में गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सेना को खुफिया सूचना मिली की डुडु की बिरली गली जिसे बिरली धार के नाम से भी जाना जाता है, में आतंकियों की मौजूदगी देखी गई है। इसके चलते सेना व अन्य सुरक्षाबलों ने संयुक्त आपरेशन शुरू किया। सुबह सात बजे के करीब ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के साथ संपर्क स्थापित होते ही जबरदस्त फायरिंग हुई। मुठभेड़ में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन वह बच नहीं सका। सेना ने बताया कि ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ बसंतगढ़ से 10 से 12 किलोमीटर दूर बिरली गली, बिलरी धार क्षेत्र में हुई है। बिरली धार बेहद उंचाई पर स्थित एक निर्जन है। यहां केवल ऊंचाई पर मवेशी चराने के लिए आने वाले लोग अस्थायी रूप से ढोक(कच्चे आश्रय) बनाकर रहते हैं। जहां तक पैदल रास्ता है और पहुंचने में तीन घंटों का समय लगता है। सूत्रें के मुताबिक सुरक्षाबलों के घेरे में आए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हो सकते हैं। उनके पास भारी मात्र में हथियार और गोला-बारूद मौजूद होने की प्रारंभिक जानकारी आ रही है। आतंकियों के भारी हथियारों से लैस होने की सूचना के बाद अन्य स्थानों से अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है।