बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, कई यात्री चोटिल

0

रूद्रपुर। मध्य रात्रि बिलासपुर मार्ग पर दिल्ली से आ रही बस के अनियंत्रित होकर रुद्र बिलास क्षेत्र फ्रलाई ओवर के पास सामने जाते ट्रक के पीछे से जा भिड़ी । इस दुर्घटना में बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार शुरू हो गई। कई यात्रियों को गंभीर चोटें भी आ गईं। घ्टना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और धायल यात्रियों को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया। जानकारी के अनुसार गत रात्रि टनकपुर डिपाकें की बस संख्या यूके 08 ए 2080 यात्रियोको लेकर दिल्ली से रवाना हुई थी। बस जब बिलासपुर में रुद्र बिलास क्षेत्र फ्रलाई ओवर के पास पहुंची तो बस चालक अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और बस सामने जाते ट्रक के पीछे से जोर से भिड़ गई। अचारनक तेज झटका लगने से गहरी नींद में सोये यात्रियों में हड़कम्प मच गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.