यमुनोत्री हाईवे पर पिकप खाई में गिरी,तीन की मौत
उत्तरकाशी(उद संवाददाता)। जिले के डामटा क्षेत्र में यमुनोत्री हाईवे पर चामी के समीप एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन संख्या एचपी-17जी- 0319 परचून का सामान लेकर मोरी की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन डामटा के निकट पहुंचा, चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की बड़कोट टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गहरी खाई में गिरे शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।मृतकों की पहचान नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी जीवन गढ थाना विकासनगर देहरादून, प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल, निवासी जीवन गढ थाना विकास नगर देहरादून, अजय शाह पुत्र बरगी नाथ, निवासी चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार। हाल पता- जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून के रूप में हुयी। नौगांव चौकी के प्रभारी एसआई राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।