डा. अंबेडकर ने शोषितों वंचितों दिखाई न्याय की राहः धामी
देहरादून (उद संवाददाता)।भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि डॉ. भीम राव अंबेडकर भारतीय संविधान के शिल्पकार थे। उनके सिद्धांतों और मार्गदर्शन से समाज में व्यापक परिवर्तन आया। सीएम ने कहा बाबा ने अपना पूरा जीवन समाज के वंचित और शोषित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। यह दिन हमें बाबा अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलने और उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। दोपहर को सीएम धामी ने डॉ. बी.आर. आम्बेडकर महामंच द्वारा हरिद्वार में आयोजित समान नागरिक संहिता-आभार सम्मेलन में प्रतिभाग किया। यहां पर उन्होंने कहा बाबा साहब ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने समाज को बदलने का काम किया। उन्होंने शोषितों वंचितों और पीड़ितों को भी न्याय की राह दिखाई। समाज के वंचित वर्ग को मुख्य धारा में लाने के लिए उन्होंने लंबा संघर्ष किया। जो समाज के लिए एक मिसाल है। उन्होंने देश के लिए जो किया उसके लिए देश का हर नागरिक हमेशा उनका ऋणी रहेगा।