शादी समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार की थार अलकनंदा में गिरी ,पांच लोगों के शव मिले

0

ऋषिकेश (उद संवाददाता)। शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक परिवार का थार वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। हादसे के वक्त वाहन में छह लोग सवार थे। हादसे में एक महिला को बचा लिया गया है, लेकिन अन्य पांच लोगों के शव मिले हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार देवप्रयाग श्रीनगर मार्ग मूल्य गांव के पास एक थार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गयी। बताया जा रहा है कि वाहन में पांच लोग सवार थे, सभी लोग विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ श्रीनगर देवप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची। ढालवाला से भी एक टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान थार में सवार एक महिला किसी तरह पानी से निकलकर कार के उपर आ गयी। कार में सवार अन्य लोगों की तलाश के लिए नदी में सर्च अभियान शुरू किया गया। महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल भर्ती कराया गया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि वाहन में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। जो पौड़ी के रहने वाले थे और फरीदाबाद से शादी समारोह में शामिल होने गौचर जा रहे थे। गंभीर घायल एक महिला को अस्पताल भेज दिया गया है। अन्य पांच लोगों के शव मिले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.