भाजपा सरकार में आम आदमी का जीना हुआ दूभरःइंदिरा

0

हल्द्वानी, 8 सितंबर। नेता प्रतिपक्ष डा- इंदिरा हृदयेश ने आज अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता में डा- इंदिरा हृदयेश पेट्रोल और डीजल के दामेां में लगातार हो रही वृद्धि पर जमकर मोदी सरकार पर भड़की। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में बेहताशा वृद्धि ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल-डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के कारण महंगाई आसमान छूने लगी है। पिछले 52 महीने में मोदी सरकार टैक्स के माध्यम से 11 लाख करोड़ से अधिक मुनाफा कमा चुकी है। पेट्रोल-डीजल मूल्य आजादी के बाद से सर्वाधिक बढ़े हैं। इससे आम लोग, किसान, ट्रांसपोर्टर महंगाई के बोझ तले दब गए हैं। नेता प्रतिपक्ष डा- इंदिरा हृयदेश ने कहा कि 16 मई 2014 में अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 107-09 प्रति डालर थी और आज कच्चे तेल की कीमत 73 डालर प्रति बैरल है। इस प्रकार कांग्रेस की यूपीए सरकार की समय से कच्चे तेल की कीमत 40 प्रतिशत कम है। फिर भी मोदी सरकार ने तेल मूल्यों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी कर दी है। उन्होंने कहा कि अन्य देशों में तेल के दाम कम है जबकि भारत में इसका मूल्य सर्वाधिक है। इसका कारण यह है कि सरकार बेरहमी से टैक्स लगा रही है। वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने के बाद से 12 बार तेल के मूल्य बढ़ाए हैं इससे देशवासियों का घरेलू बजट बिगड़ गया है। देश की जनता मोदी सरकार को माफ नहीं करेगी। नेता प्रतिपक्ष डा- इंदिरा हृदयेश ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स को कम किया जाए और जनता को राहत दी जाए। उन्होंने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की। जिससे कि आम जनता को 10-15 रुपये प्रति लीटर राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर 10 सितंबर को भारत बंद किया जाएगा। उन्होंने आम जनता व व्यापारियों का आह्वान किया कि सरकार पर दबाव बनाने के लिए समस्त व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को पूरी तरह बंद कर भारत बंद के समर्थन में आगे आएं। प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, पूर्व विधायक हरीश दुर्गापाल, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल, नरेश अग्रवाल आदि भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.