आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
नानकमत्ता(उद संवादाता)।थाना क्षेत्रा के एक किसान की बिजली गिरने से खेत में मौत हो गई, काफी समय बाद परिजनों को इसका पता चला, मौत की सूचना से स्वजन में कोहराम मच गया। मौके पर पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा सहित स्थानीय प्रशासन व पुलिस पहुंच गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोंदाखेड़ा थाना नानकमता निवासी अर्जुन सिंह पुत्रा मुख्तयार सिंह तड़के अपने खेत पर गया था, जब दोपहर तक अर्जुन सिंह अपने घर पर नहीं पहुंचा तो उसके स्वजन उसकी खोजबीन करने के लिए खेत के आसपास पहुंचे तो खेत के पास ही अर्जुन सिंह मृत अवस्था में मिला, स्वजन के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि अर्जुन सिंह की मौत बिजली गिरने से हुई है, आकाशीय बिजली गिरने की मौत से सूचना मिलने पर क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉक्टर प्रेम सिंह राणा समेत थाने ए एस आई हरिश सिंह ने मृतक का शब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, फिलहाल पुलिस मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कह सकती है, क्षेत्रा के पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को फोन कर मृतक को तत्काल आर्थिक सहायता देने की बात कही है, मृतक अर्जुन सिंह की दो पुत्रा और एक पुत्राी है, परिवार में सभी का रो रो के बुरा हाल है।