एसटीएफ ने साढ़े चार क्विंटल गांजा बरामद,एक गिरफ्तार

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। कुमाऊं की एसटीएफ ने गांजे की खेप लेकर पहुंचे तस्कर को पकड़ लिया। एसटीएफ ने उसके पास से करीब साढ़े चार क्विंटल गांजा बरामद किया है। थाना पुलभट्टा में पकड़े गए तस्कर के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत की है। बरामद गांजा अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक एसटीएफ कुमाऊं प्रभारी निरीक्षक एमपी सिह को झारखंड से गांजे की तस्करी की सूचना पर थाना पुलभट्टा में उत्तरप्रदेश की सीमा पर घेराबंदी कर दी। एसटीएफ की सूचना पर सीओ बीएस धौनी भी पहुंच गए। इस दौरान ट्रक को रोक एसटीएफ ने उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चालक ने अपना नाम राजू पुत्रा रहमत अली निवासी ग्राम वेलवा थाना फरधान लखीमपुर खीरी यूपी बताया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया तस्कर लंबे समय से खेलखेड़ा, बाजपुर क्षेत्र में गांजे की आपूर्ति कर रहा है। पकड़े गए तस्कर से तस्करी के संबंध में अहम जानकारी मिली है। पुलिस पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह झारखंड से गांजा लेकर बाजपुर जा रहा। इस दौरान एसआई एसटीएफ केजी मठपाल,एसआई बृज भूषण गुरुरानी,हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह, गोविंद सिंह, रविन्द्र बिष्ट,मोहित वर्मा, गुरवंत सिंह समेत थाना पुलभट्टðा पुलिस शामिल रही

Leave A Reply

Your email address will not be published.