सीएम धामी ने माताजी के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

0

खटीमा (उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए गुरुवार को अपने निजी आवास नगला तराई में पौधारोपण किया। उन्होंने अपनी माता श्रीमती विशना देवी के साथ मिलकर पौधा लगाया कर यह संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा केवल सरकार की ही नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की साझा जिम्मेदारी है। पौधारोपण के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज जिस प्रकार से पर्यावरण असंतुलन की समस्याएं सामने आ रही हैं, ऐसे में अधिक से अधिक वृक्ष लगाना और उनका संरक्षण करना बेहद आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा हम सभी को मिलकर पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में कार्य करना होगा। एक पौधा लगाना न सिर्फ प्रकृति से जुड़ने का माध्यम है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में हमारा योगदान है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की माता श्रीमती विशना देवी ने भी लोगों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान में आगे आएं और अपने घर-आंगन में पौधे लगाकर धरती को हरा-भरा बनाने में योगदान दें। मुख्यमंत्री की यह पहल ना केवल पर्यावरण के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि यह आमजन को भी प्रेरणा देती है कि वे भी अपनी ओर से छोटे-छोटे कदम उठाकर प्रकृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री ने अपनी माता जी के साथ नगला तराई मे स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। वहीं सीएम धामी ने गुरूवार को हेलीपेड लोहिया हेड में जनता से मुलाकात की व उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर दर्जामंत्री अनिल कपूर डब्बू, जिला जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम अशोक जोशी, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी खटीमा रविन्द्र बिष्ट, सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.