सड़क हादसों में तीन की मौत : डम्पर ने स्कूटी सवार दम्पत्ति को रौंदा

0

छोटा हाथी वाहन ने बाईक सवार को मारी टक्कर
किच्छा (उद संवाददाता)। एन एच 74 आज हादसों का पर्याय बनकर रह गया है। शंकर फॉर्म से लेकर किच्छा दरऊ चौराहे तक दो अलग अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत शंकर फॉर्म से थोड़ी दूर पर एक छोटा हाथी द्वारा अनियंत्रित होकर के टुकटुक और बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे टुकटुक एवं बाइक सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सूचना पर सरदार बल्लभभाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां चिकित्सकों ने बाईक सवार व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा दरऊ चौराहे पर मौत का पर्याय बने डंपर ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को बुरी तरीके से कुचल दिया जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गईं । प्राप्त जानकारी के अनुसार पुल भट्टा क्षेत्र अंतर्गत शंकर फॉर्म के पास छोटा हाथी वाहन ने अनियंत्रित होकर पहले टुकटुक को टक्कर मार दी तथा उसके बाद बाइक को भी टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार 40 वर्षीय अम्बा प्रसाद पुत्र बुद्ध सेन निवासी खटोला बहेड़ी जो कि अपने भाई गिरीश चंद्र की पिपलिया स्थित राइस मिल में जा रहा था। इसी दौरान सड़क के दूसरी तरफ ई-रिक्शा पर नन्हे शाह पुत्र अकबर शाह निवासी बखपुर, आमना बेगम सहित दो यात्री कौशल्या देवी पत्नी प्रेमाराम, पूजा पत्नी धीरज निवासी चमन नगर कोटखर्रा किच्छा की तरफ आ रहे थे। अनियंत्रित छोटा हाथी वाहन ने ई रिक्शा को टक्कर मारते हुए बाइक स्वरों को भी रौंद दिया। जिससे बाइक व ई रिक्शा सवार सात लोग घायल हो गए। पुलभट्टा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया। चिकित्सको ने जांच के उपरांत अम्बा प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। वही दरऊ चौक पर खाली डंपर संख्या यूके 06 सीसी 8182 ने सामने जाती स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमे स्कूटी सवार महिला व पुरुष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पुरुष डंपर के टायर के नीचे आकर बुरी तरह कुचल गया। दुर्घटना में मृतकों के पास से बरामद आधार कार्ड के आधार पर दोनों की मोहन सिंह बिष्ट निवासी शांतिपुरी नंबर 3 व उमा पत्नी मोहन सिंह बिष्ट निवासी शांतिपुरी नंबर 3 के रूप में पहचान की गई तथा पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.