उत्तरांचल दर्पण से मेरा पुराना नाता-सीएम धामी

0

सरकार के तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर उत्तरांचल दर्पण के संपादक परम सुखीजा ने मुख्यमंत्री से भेंट कर दी बधाई
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रुद्रपुर आगमन पर हिंदी सांध्य दैनिक उत्तरांचल दर्पण के संपादक परमपाल सुखीजा पम्मी ने अंग वस्त्र ओढ़ाते हुए उनके 3 वर्ष के सफल कार्यकाल की बधाई दी। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरांचल दर्पण समाचार पत्र के 25वें वर्ष में प्रवेश पर हर्ष जताते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उनका उत्तरांचल दर्पण से बहुत पुराना नाता है। उत्तरांचल दर्पण के विमोचन के समय से ही वह इसके साथ जुड़े हैं और इसके नियमित पाठक हैं। सीएम धामी ने कहा कि खटीमा के विधायक रहते उन्हें प्रतिदिन शाम को उत्तरांचल दर्पण के आने का इंतजार रहता था और आज भी वह उत्तरांचल दर्पण को पढ़ते हैं। श्री धामी ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि 25 वर्ष पूर्व शुरू हुआ उत्तरांचल दर्पण आज भी नियमित रूप से पाठकों के बीच पहुंच रहा है। इसके लिए मैं उत्तरांचल दर्पण प्रबंधन को बधाई देता हूं। श्री धामी ने कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है और उत्तरांचल दर्पण समाज में अपनी भूमिका का निर्वहन बेहतर ढंग से कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तरांचल दर्पण परिवार ने विषम परिस्थितियों में भी समाचार पत्र का संचालन किया। कोरोना काल में भी समाचार पत्र की टीम ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी निरंतर सेवाएं देते हुए अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुये समाचार पत्र का नियमित प्रकाशन कर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.