सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ जन सेवा के ‘तीन साल बेमिसाल’

0

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में धामी सरकार 2-0 के तीन साल पूरे हो चुके हैं सरकार द्वारा प्रतिबद्ध जन सेवा के तीन वर्ष पूरा करने के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी एवं उनके कैबिनेट सदस्यों ने राज्य के सभी जिला मुख्यालय में सेवा दिवस के शीर्षक से बाकायदा एक कार्यक्रम आयोजित कर न केवल सेलिब्रेट किया, बल्कि इस मौके पर धामी सरकार की उपलब्धियां को भी जनता की समक्ष गिनवाया। इस क्रम में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  सुबह के कुछ शहरों में रोड शो भी किये, जिनमें रुद्रपुर में आयोजित रोड शो को प्रदेश भर में अच्छी खासी तवज्जो मिली। खास बात तो यह है कि धामी सरकार की तीन साल की उपलब्धियां केवल सरकार द्वारा ही नहीं गिनाई जा रही ,अपितु जनता भी धामी सरकार के पिछले तीन साल के कार्यों की खुले दिल से तारीफ कर रही है । शायद यही कारण है की मुख्य मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार के सफल तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में तीन साल बेमिसाल का कोटेशन जमकर ट्रेंड हुआ और तीन साल बेमिसाल हैशटैग के साथ हजारों लोगों ने ट्वीट किए और धामी सरकार को सेवा, सुशासन और विकास के इन तीन वर्षों के लिए शुभकामनाएँ दीं। बताना होगा कि बीते रोज दोपहर तीन साल बेमिसाल हैशटैग तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड करने लगा और देखते ही देखते अनेक ट्वीट्स और पोस्ट्स के साथ यह हैशटैग टॉप ट्रेंडिंग में आ गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोग उत्तराखण्ड सरकार की विभिन्न उपलब्धियों इंफ्ास्ट्रक्चर सुधार, धार्मिक पर्यटन, निवेश, रोजगार, महिला सशक्ति करण, सिल्क्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन सहित डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर अपने विचार साझा कर रहे थे। देखा गया कि उत्तराखण्ड के आम नागरिकों के अलावा, राजनीतिक हस्तियों, युवा वर्ग, सामाजिक संगठनों और विभिन्न क्षेत्रें के लोगों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। लोगों ने धामी सरकार की नीतियों और प्रदेश के विकास में उनके योगदान की सराहना करते हुए पोस्ट किए।राजनीतिक  विश्लेषकों का मानना है कि तीन साल बेमिसाल कोटेशन का टॉप ट्रेंड बन जाना उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भारतीय जनता पार्टी के लगातार बढ़ते समर्थन और जन विश्वास का परिचायक है और इसी कारण  तीन साल बेमिसाल एक्स प्लेटफार्म  पर ट्रेंड करता रहा और टॉप पोजिशन पर बना रहा।यह निर्वात रूप से उत्तराखण्ड सरकार की नीतियों और जनता के  भरोसे  का प्रमाण है ,जो कि  न केवल सरकार की उपलब्धियों को उजागर करता है, बल्कि जनता के विश्वास और समर्थन को भी रेखांकित करता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.