रोड शो में सीएम धामी का पुष्प वर्षा के साथ हुआ स्वागत, जमकर हुई आतिशबाजी
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। धामी सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को शहर में जोरदार रोड शो निकाला गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रोड शो गल्ला मण्डी से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए गांधी पार्क पहुंचा। रोड शो में सीएम के स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान इस दौरान जगह जगह सीएम धामी का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की गयी। सीएम धामी ने भी स्वागत के लिए उमड़े लोगों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन किया। सीएम के स्वागत के युवा कार्यकर्ताओं ने बाईक रैली भी निकाली। दोपहर करीब सवा बारह बजे सीएम धामी हैलीपैड पहुंचे। यहां जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा कई भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात सीएम धामी का काफिला सीधे गल्ला मण्डी पहुंचा। यहां पर सीएम धामी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इसके पश्चात सीएम धामी रोड शो के लिए फूलों से सजे वाहन पर सवार हुए। वाहन में उनके साथ विधायक शिव अरोरा, महापौर विकास शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला भी सवार हुए। सीएम धामी के रोड शो का स्वागत करने के लिए सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में लोग जुटे थे। इसके अलावा भवनों की छतों पर से भी कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया। गाजे बाजों के साथ निकले सीएम धामी के रोड शो के दौरान उनके वाहन के आगे छोलिया नृत्य, पंजाबी ढोल के साथ ही अन्य संस्कृतियों की भी झलक देखने को मिली। रोड शो के दौरान जगह जगह आतिशबाजी भी की गयी। गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन से पहले आंदोलनकारियों को नमन कर याद किया। साथ ही रूद्रपुर नगर निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए रूद्रपुर की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार आज जनता के विश्वास पर खरी उतर रही है। उत्तराखंड पर्यटन और वेटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। बेरोजगारी दर में 4-4 प्रतिशत कमी आई है। उत्तराखंड ने कई उपलब्धियां हासिल की है। जिसकी गूंज पूरे देश में है। सरकार ने नकल माफिया पर शिकंजा कसने के लिए देश का पहला कठोर नकल रोधी कानून लागू किया। जट सत्र में सरकार ने भू- कानून भी पारित किया। प्रदेश की जमीन को माफिया से बचाने के लिए जनता की उम्मीदों के अनुरूप भू-कानून लागू किया। प्रदेश सरकार 2022 में जारी दृष्टिपत्र के 70 प्रतिशत से अधिक वादों को धरातल पर उतारने में सफल रही। अन्य वादे भी जल्द पूरे किए जाएंगे। सीएम धामी ने कहा तीन साल में बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4-4 प्रतिशत की कमी आई है। इसमें राज्य ने राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ दिया है। सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी सहित सभी प्रमुख क्षेत्रें में अवस्थापना विकास को मजबूत करने की दिशा में कार्य किया है। महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, राज्य आंदोलनकारियों को दस फीसदी क्षैतिज आरक्षण, पदक विजेता िखलाड़ियों को सरकारी नौकरी, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, 207 निशुल्क पैथोलॉजी जांच की सुविधा दी है। उत्तराखण्ड आज कई मामलों में नंबर वन पर आ चुका है। इससे पूर्व महापौर विकास शर्मा ने सीएम के सामने रूद्रपुर की कई समस्याएं उठाते हुए रूद्रपुर महानगर के विकास के लिए नई घोषणाएं करने का आग्रह किया। विकास शर्मा ने अटरिया माता मंदिर का सौंदर्यीकरण्, बगवाड़ा से तीन पानी डाम तक जाने वाली सड़क के किनारे नाले को कवर कर सड़क का चौड़ीकरण करने, मुख्य बाजार में बचे हुए फुटपाथ और नाले का निर्माण करने, शिवनगर मोड़ पर शॉपिंग काम्म्पलेक्स का निर्माण करने, ट्रांजिट कैम्प में सिटी पार्क बनने, गंगापुर रोड का चौड़ीकरण करने, रूद्रपुर को स्पोर्ट सिटी के रूप में विकसित करने, नगर निगम को एंबुलेंस उपलब्ध कराने सहित कई मांगें रखी। इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, महापौर विकास शर्मा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, राजेश कुमार, अमित नारंग, काशीपुर के मेयर दीपक बाली, रामपाल सिंह, गुंजन सुखीजा, सुनील ठुकराल, धीरेश गुप्ता,प्रेम सिंह राणा आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे। मुख्य बाजार में सीएम धामी के स्वागत के लिए जगह जगह स्टॉल लगाये गये थे, जहां पर पंजाबी समाज, पर्वतीय समाज, बंगाली समाज,देशी समाज, पूर्वांचल समाज, सिख समाज के साथ ही अग्रवाल सभा, श्री सनातन धर्म सभा, ब्राम्हण सभा, कैमिस्ट एसोसिएशन,देवभूमि व्यापार मण्डल, गुरूद्वारा श्री सिंह सभा सहित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने पुष्प वर्षा से सीएम धामी का स्वागत किया। सीएम धामी ने भी लोगों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो के पश्चात सीएम धामी ने गांधी पार्क पहुंचकर यहां सरकार के तीन साल पूरे होने पर लगाये गये बहुद्देशीय शिविर में विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने समूह से जुड़ी महिलाओं से संवाद भी किया। इसके पश्चात उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस दौरान धीरेन्द्र मिश्रा,भारत भूषण चुघ, सुरेश कोली, तरूण दत्ता, मुकेश वशिष्ठ, संजीव शर्मा, संदीप मिश्रा, विश्वनाथ शर्मा, इंद्रेश मिश्रा, निमित शर्मा, हिमांशु शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ,अमित नारंग, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, विवेक सक्सेना, सुरेश कोली, शालिनी बोरा, संजीव सिंह, रश्मि रस्तोगी, फरजाना बेगम, विजय भूषण गर्ग, शाहखान राजशाही, यशपाल घई, संदीप अनेजा सोनू, प्रीत ग्रोवर, प्रमोद शर्मा, सुरेश गौरी, अनिल चौहान, सुशील चौहान, दिलीप अधिकारी, सुमित छावड़ा, रमेश कालड़ा, राजेश जग्गा, कमल पांडेय, पूरन परिहार, हरीश जोशी, निमित शर्मा, सुनील वाल्मीकि, रजनी रावत, महेन्द्र आर्य, बीनू कुमार, विष्णु, देवेन्द्र बामल, गिरीश पाल, मोहसीन मियां, राजेन्द्र राठौर, कैलाश राठौर, एमपी मौर्य, राधेश शर्मा, पदम शर्मा, गजानंद शर्मा, धीरू तिवारी, नवीन मिश्रा,दलीप अधिकारी, चंदन अग्रवाल, महेन्द्र छाबड़ा, वीनू गम्बर, मनोज मदान, सचिन मुंजाल, पंकज बांगा, विवेकदीप सिंह, राजेश जग्गा, प्रमोद शर्मा, सुशील चौहान, पवन राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल,सुशील गाबा, पारस चुघ,जगदीश टंडन, नरेंद्र अरोड़ा, विशाल खुराना, हरजीत राठी,गुरमीत सिंह, धीरेश गुप्ता, मुकेशपाल, हरजीत राठी, देव मेनन, गिरीश पाल, मंदीप वाल्मीकि, दीपक पुंशी, संदीप, श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष एड-महेश बब्बर, वरिष्ठ समाससेवी रोहताश बत्र, महामंत्री ओमप्रकार अरोरा,सुरेन्द्र मिड्डा, सन्नी बब्बर, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, कैलाश चन्द्र गर्ग, तारा चन्द्र अग्रवाल, राजेश श्यामपुरिया,मोहन लाल गर्ग, नरेन्द्र बंसल,श्री ओम अग्रवाल, अजय बंसल,अमित जैन लोहिया, राजेन्द्र तुलस्यान,नितेश गुप्ता,शरद अग्रवाल,कुशल अग्रवाल, मोहन लाल अग्रवाल, सुरेश मित्तल, ललित गोयल,मुकुल मित्तल, अनुज अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल, नीरज गर्ग सहित काफी संख्या में विभिन्न धार्मिक,सामाजिक व व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल थे।
इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास
रूद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज करोड़ों की लागत की दर्जनभर से अधिक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम धामी 601-41 लाख की लागत से निर्मित वेंडिंग जोन का लोकार्पण करने के साथ ही कूड़ा निस्तारण के लिए 171-23 लाख लागत से बनाये गये फ्रैश वेंस्ट प्लांट, 4-88 लाख से निर्मित नगर निगम के चार जोनल कार्यालय, 34-15 लाख से ट्रांजिट क्ैम्प में स्थापित स्ट्रीट लाईट, 43-87 लाख से निर्मित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर एवं 171-23 लाख से निर्मित एफएसटीपी सेंटर का लोकार्पण किया। इसके अलावा 494-89 लाख लागत से बन रही गौशाला, बिगवाड़ा में 60-11 लाख लागत से स्व- शहीद वीरेंद्र सिंह सामंती की स्मृति में बनाये जा रहे मुख्य द्वार, शमशान घाट की चाहरदिवारी, क्रियाघाट जीर्णाेद्धार,टाईल्स फर्श, 49-72 लाख लागत से सब्जी मण्डी का जीर्णाेद्धार कार्य, 854-30 लाख से रूद्रपुर नगर निगम कार्यालय, 39-89 लाख से चार शहर के चार पार्कों का सौंदर्यीकरण, 155-09 लाख लागत के 4 हाईटैक शौचालयों का शिलान्यास भी किया। इसके अलावा सीएम धामी नगर निगम के कमाण्ड सेंटर एवं स्वच्छता ऐप का शुभारम्भ भी किया।