लच्छीवाला टॉल प्लाजा पर भीषण सड़क हादसाः बेकाबू डंपर ने तीन वाहनों को रौंदा,दो की मौत

0

देहरादून (उद संवाददाता)। हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर लच्छीवाला टॉल प्लाजा पर खनन सामग्री से भरे ओवरलोड डंपर ने अनियंत्रित होकर तीन वाहनों को रौंद दिया । हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा सोमवार सुबह का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहा डंपर संख्या यूके 18सीए 6636 लच्छी वाला टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित हो गया। इस दौरान डंपर की चपेट में तीन वाहन आ गये। हादसे के दौरान एक कार डम्पर और टॉल प्लाजा के बीच आकर बुरी तरह चकनाचूर हो गयी। जिसमें बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डंपर की चपेट में आने से 2 वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए । हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही डोईवाला कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने मृतकों के शवों को बाहर निकालर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतकों की पहचान रतनमणि उनियाल निवासी रायपुर और पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल पंवार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों मृतक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट टिहरी में नियुक्त थे। दोनों ही युवक देहरादून से टिहरी के लिए रवाना हुए थे। पुलिस ने डंपर चालक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। हादसे के बाद डंपर के समस्त दस्तावेजों की एआरटीओ ऋषिकेश द्वारा जांच की गई, जिसमें सभी दस्तावज सही पाए गए है, साथ ही डंपर में भरी खनन सामग्री से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। टोल प्लाजा पर पहले से ही लगने वाला जाम इस हादसे का एक बड़ा कारण बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल पर वाहनों की लंबी कतारें लगती हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस भीषण हादसे के बाद टोल प्लाजा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.