गणेश गोदियाल बोलेः मंत्री के इस्तीफे से खत्म नहीं होगी लड़ाई, महेंद्र भट्ट भी मांगें क्षमा
देहरादून। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से ही उत्तराखंड में सियासी पारा गरमा गया है। मंत्री अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल का बयान सामने आया है। गोदियाल ने कहा है कि मंत्री के इस्तीफे से ये लड़ाई खत्म नहीं होगी। लड़ाई खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री को खुद प्रदेशवासियों से माफी मांगनी पड़ेगी। प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद कांग्रेस का रिएक्शन सामने आया है। कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ये लड़ाई खत्म नहीं होगी। लड़ाई खत्म करने के लिए खुद सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, ऋतू खंडूरी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को प्रदेशवासियों से माफी मांगनी होगी। वहीं मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बयान सामने आया है। माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उम्मीद की है कि वो जल्द से जल्द प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा स्वीकार करें। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को आंदोलनकारियों को सड़क छाप वाले बयान पर फटकार लगाएं। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम हरदा ने मीडिया बातचीत में कहा कि अहंकार का यही नतीजा निकलता है। एक व्यक्ति के अहंकार का नतीजा सामने आ गया भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित कुछ और लोगों के अहंकार भी है जिनका जवाब उत्तराखंड उन्हें देगा, श्री महेंद्र भट्ट ने अपने राजनीतिक विरोधिायों को सड़कछाप कहकर एक घटिया दर्जे का बयान दिया है, उत्तराखंड उनके उस बयान के लिए भाजपा ओर श्री भट्ट को क्षमा नहीं करेगा।