कैलाश मानसरोवर पर राहुल गांधी के सहयात्री का खुलासा

आरजी ने नापे 13 घंटे-46 हजार कदम

0

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष 31 अगस्त को भारत से कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर रवाना हुए थे। कैलाश यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी जारी की। तस्वीरें वायरल होते ही सोशल मीडया पर भाजपा नेताओं समेत कई लोगों ने उनकी राहुल की फोटो को फर्जी बताते हुए कमेट भी किये हैं। बीजेपी की एक वरिष्ठ नेत्री ने तो उनकी तस्वीरों को गुगल से काॅपी करने का आरोप तक मढ़ दिया था। लेकिन आज जब कैकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ तस्वीर में दिखने वाले मिहिर पटेल ने एक नेशनल चैनल पर इसका खुलासा कर विरोधियों की बोलती कर दी है। बता दें क राहुल वह नेपाल होते हुए चीन के रास्ते इस यात्रा को पूरा कर रहे हैं। राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा 12 दिन की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा इस समय सर्वाधिक चर्चा का विषय बन गई है। 31 अगस्त को यात्रा पर निकले राहुल गांधी की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं। राहुल गांधी इस दौरान कई श्रद्धालुओं के साथ नजर आ रहे हैं।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बिना रुके 13 घंटे तक पर्वत की चढ़ाई की। इस दौरान राहुल करीब 34 किलोमीटर तक पैदल चले। कठिन सफर को राहुल ने बिना रुके-थके तय किया।राहुल ने लगातार 13 घंटे पैदल चलकर यात्रा को पूरा किया। इस दौरान राहुल गांधी 46 हजार से अधिक कदम पैदल चले हैं। राहुल का ये पूरा सफर 34.31 किलोमीटर का है। राहुल ने ये पूरा सफर 469 मिनट में तय किया। मिहिर पटेल ने बताया कि राहुल गांधी काफी फिट व्यक्ति हैं, ये यात्रा तीन दिन की थी, लेकिन दूसरे और तीसरे दिन की यात्रा को राहुल ने एक ही दिन में पूरा कर लिया।मिहिर पटेल ने बताया कि राहुल गांधी हमारे ही कैंप में थे, कैंप के अन्य लोग लगातार स्ट्रगल कर रहे थे। कुछ लोगों को ऑक्सीजन के कारण काफी दिक्कतें आ रही थीं। लेकिन राहुल गांधी पूरी तरह से फिट हैं।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा राहुल गांधी की तस्वीर पर सवाल उठाने का भी मिहिर पटेल ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमने कई एंगलों से तस्वीरें खींची थी, ऐसे में परछाई का आना या ना आना, धूप पर निर्भर होता है। उन्होंने कहा कि ये फोटोशॉप नहीं है। ये तस्वीरें हमारे ही फोन से खींची गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.