न्यूजीलैंड को हराकर भारत तीसरी बार बना चैंपियंस, सीएम धामी ने बधाई
देहरादून। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत पर पूरी टीम के साथ खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। यह जीत पूरी टीम के अथक परिश्रम, लगन और निष्ठा का परिणाम है। हमें आप सभी पर गर्व है। भारत की इस जीत का जश्न मनाने के लिए उत्तराखंड के खेल प्रेमी भी बेहद उत्साहित दिखे। देहरादून में भी जमकर मनाया गया और आसमान में जीत की चमक देखने को मिली। शहर भर में कई जगह दूनवासियों ने जमकर आतिशबाजी की। साथ ही ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर जश्न भी मनाया। शहर भर के विभिन्न होटल रेस्टोरेंट पर फाइनल मैच को लेकर विशेष तैयारियाँ की गई थी। लोगों ने मैच का जमकर आनंद उठाया और हर गेंद में टीम का खूब उत्साहवर्धन भी किया।