हल्द्वानी में बेखौफ बदमाशों का आतंक: फाइनल मैच देख रहे युवक को मारी गोली
पुलिस ने को किया हमलावर गिरफ्तार
हल्द्वानी। नगर में बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन फायरिंग की हो रही घटनाओं से पुलिस की सक्रियता पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। गत देर शाम नैनीताल रोड स्थित जजी के बाहर दोस्त के साथ चौंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देख रहे युवक को कार सवार अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। कार सवार ने युवक के साथ बैठे दोस्त को भी मारने की कोशिश की, लेकिन उसने भाग कर अपनी जान बचा ली। घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गये। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि जांच में हमलावर की पहचान वैलेजीलॉज निवासी सुमित बिष्ट के रूप में हुई। जिसे पुलिस ने घटना के चन्द घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया हैं। एसएसपी ने बताया कि कार सवार युवक ने जजी के पास अपने दोस्त के साथ क्रिकेट मैच देख रहे युवक को पुरानी रंजिश के चलते गोली मार दी थी। घटना से वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई। लोगों ने गम्भीर रूप से घायल युवक को नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। बताया जाता है कि वैलेजॉली लॉज भोटियापड़ाव निवासी 26 वर्षीय हनी प्रजापति पुत्र रमेश वाहनों में पेंटिंग का काम करता है। जजी के बगल में उसकी दुकान है। गत शाम वह मोबाइल पर अपने दोस्त विशाल सती के साथ भारत और न्यूजीलैंड का क्रिकेट फाइनल मैच देख रहा था। तभी एक कार सवार युवक वहां पहुंचा। उसने कार से उतरते ही तमंचा निकाला और हवा में फायर झोंक दिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझा पाता, हमलावर हनी के पास पहुंचा और उसके सिर से सटा कर उसे गोली मार दी। गोली लगते ही हनी लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। हमलावर ने दूसरा फायर विशाल पर करने की कोशिश, लेकिन विशाल ने मौके भाग कर अपनी जान बचा ली।इस बीच मौका पाकर कार सवार हमलावर भी मौके से फरार हो गया। पल भर घटना स्थल पर भारी भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल और अस्पताल पहुंच गया। घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गोली मारने वाला भी वैलेजॉली लॉज का रहने वाला है।एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।