घर में आग से दादी और पोता जिंदा जले,तीन की हालत गंभीर

0

चमोली(उद संवाददाता)। जिले के थराली तहसील के पातला ताल गांव में देर रात  शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में भीषण आग लग गई। अग्निकाण्ड में दादी और उनके पोते की जलकर मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया है। घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा रात के समय हुआ जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। बताया जाता है कि अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क उठी और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर में मौजूद पांच लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। आग इतनी भीषण थी कि दादी और उनके मासूम पोते को बचाया नहीं जा सका और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और प्रशासन को सूचना दी। गंभीर रूप से झुलसे तीन अन्य लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार अक्षय पंकज और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पटवारी सहित अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता प्रदान की। तहसीलदार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और पीड़ितों के इलाज का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। क्षेत्र में दुख भरा माहौल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.