“घाम तापो पर्यटन” लेकर आएगा उत्तराखंड के लिए नया आमाम : प्रधानमंत्री ने धामी सरकार को दिया बारहमासी पर्यटन का विजन

0

पीएम मोदी ने की गढ़वाली भाषा में अपने भाषण की शुरुआत ,शीतकालीन यात्रा को महत्वपूर्ण कदम बताया
उत्तरकाशी(उद संवाददाता)। चारधाम शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को सीमांत जिले उत्तरकाशी पहुंचे। यहां उन्होंने पहले मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में पूजा की। उसके बाद उन्होंने हर्षिल में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जहां सरकार को विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए खास मंत्र दिया वहीं, लोगों से विंटर सीजन में उत्तराखंड आने की अपील भी की। पीएम मोदी ने गढ़वाली भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा- म्यारा प्यारा भाई भेणी, मेरी सयवा सोंदी। आगे कहा कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है। मुझे लगता है कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है।पीएम मोदी ने सरकार को बारहमासी पर्यटन का विजन दिया। कहा इससे सालभर रहने वाले रोजगार के अवसर मिलेगा।पीएम मोदी ने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का बन रहा है। उत्तराखंड की प्रगति के लिए नए रास्ते खुले हैं। उन्होंने शीतकालीन यात्रा को महत्वपूर्ण कदम बताया। पीएम ने कहा कि घाम तापो पर्यटन उत्तराखंड के नया आमाम लेकर आएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि माणा, जादूंग, टिम्मरसैंण में तेजी से पर्यटन बढ़ रहा है। ऐसी व्यवस्था करेंगे जिससे उत्तराखंड हर सीजन में ऑन सीजन रहेगा। प्रधानमंत्री ने लोगों से उत्तराखंड में आकर शादी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्तराखंड को चुनें। साथ ही उन्होंने फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड को बेहतर बताया। उत्तराखंड में 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करने की बात भी पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कॉरपोरेट घरानों से आग्रह किया कि वह अपनी बैठकों के लिए उत्तराखंड आएं। पीएम मोदी ने कहा कि यहां विंटर योगा सेशन आयोजित किए जाएं। पीएम ने सरकार से कहा कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के लिए प्रतियोगिता आयोजित करें। वह उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म पर शॉर्ट फिल्म बनाएं। जो सबसे अच्छी बनाएं उन्हें इनाम दें। इससे प्रदेश के खूबसूरत स्थलों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी।पीएम मोदी ने साधु-संतों से किया आग्रह किया कि एक योग शिविर अपने शिष्यों का विंटर में उत्तराखंड में लगाएं। पीएम ने कहा देवभूमि से पूरे देश के लोगों युवाओं से आग्रह करता हूं कि जब देश भर में कोहरा लगा रहता है तब उत्तराखंड के पहाड़ों में चटक धूप होती है। यह घाम तापो पर्यटन होगा। 365 दिन के पर्यटन से लोगों को उत्तराखंड की दिव्य अनुभूति का अनुभव होगा। दस साल में चारधाम रोड, रेलवे, विमान हैलीकाप्टर सहित अन्य विकास कार्य हुए हैं। गौरीकुंड केदारनाथ और गोविंदघाट हेमकुंड रोपवे योजना से यात्रा आसान और सरल हो जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि जिस संकल्पना को लेकर उत्तराखंड बना था वह संकल्प आज पूरे हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब केदारनाथ गया तो मैं बोल पड़ा था यह उत्तराखंड का दशक होगा यह शक्ति बाबा केदार ने दी है। वह भाव सच्चाई में बदल रहा है। इससे पूर्व सभा में सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री के आने से शीतकालीन पर्यटन, ट्रैकिंग व माउंटेनियरिंग को बढ़ावा मिलेगा। सदियों बाद भारत को विश्व गुरु बनाया है, पीएम मोदी के रूप में हमने देवदूत को पाया है।सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड ने शीतकालीन यात्रा की ऐतिहासिक शुरुआत की है। धामी ने कहा कि 481 करोड़ रुपए की लागत से गौरीकुंड केदारनाथ और 2730 लगात से गोविंदघाट हेमकुंड रोपवे योजना से यात्रा आसान और सरल हो जाएगी। सभा में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मफलर भेंट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.