उत्तरकाशी में अलग अंदाज में दिखे मोदी: पहाड़ी परिधान पहनकर जीता दिल, पारंपरिक लोकनृत्य में भी सम्मिलित हुए
उत्तरकाशी(उद संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमांत गांव उत्तरकाशी में अलग अंदाज में दिखे। उन्होंने हर्षिल और मुखबा दौरे के दौरान भेड़ की ऊन से बनी बादामी और स्लेटी रंग की भेंडी कोट पहनी। इसके साथ ही लाल रंग की पट्ट लगी हुई जौनसारी टोपी भी उनके लिए तैयार की गई थी जो उन्होंने पहनी। पीएम नरेंद्र मोदी जब कभी देश-दुनिया के दौरे पर जाते हैं तो उनकी वेषभूषा पर सबका ध्यान होता है। वह अपने दौरे के दौरान उस क्षेत्र की वेशभूषा पहनकर स्थानीय लोगों से भावनात्मक रूप से जुड़ते हैं। इसी क्रम में आज पीएम नरेंद्र मोदी भारत-चीन सीमा पर बसे हर्षिल और मुखबा के दौरे पर आए तो उनका अंदाज फिर से अलग दिखा। वह पहाड़ी परिधान में दिखे। इस पहाड़ी परिधान को वीरपुर डुंडा नालंदा एसएचजी महिला स्वयं सहायता समूह की भागीरथी नेगी ने तैयार किया है। जबकि सुरेंद्र नैथानी ने इस पूरी ड्रेस की सिलाई की है। देवभूमि की समृद्ध संस्कृति के प्रति अपनत्व व आत्मीयता प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री स्थानीय निवासियों के साथ पारंपरिक लोकनृत्य में भी सम्मिलित हुए। साथ ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के उद्देश्य से आयोजित उत्तराखण्ड विंटर टूरिज्म प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में प्रदेश के विविध पर्यटन स्थलों, साहसिक खेलों, धार्मिक स्थलों, लोक संस्कृति, पारंपरिक व्यंजन और हस्तशिल्प को आकर्षक रूप से प्रदर्शित किया गया।