धवस्त माल रोड का आयुक्त ने किया निरीक्षण

0

नैनीताल। कुमाऊ आयुत्तफ़ राजीव रौतेला ने मौके पर पहुंच कर ध्वस्त माल रोड का निरीक्षण किया। ठेकेदार के मजदूरों द्वारा सैड बैग को रोकने के लिए जाली व जीओ बैग बिछाने के साथ ही पाईप लगाने का कार्य जारी है। निरीक्षण के दौरान आयुत्तफ़ ने कहा कि 16 सितम्बर तक सड़क को दुरस्त कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि लोअर माल रोड में निर्माण के लिए प्लेटफार्म बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य दो शिफ्रटों में किया जाय। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर निर्माण कार्य करने में वर्षा होने से परेशानी हो रही है, परेशानी से बचाव के लिए सड़क के ऊपर से त्रिपाल डालकर निर्माण कार्य किया जाय। अब तक सड़क निर्माण के लिए इस स्थान पर एक हजार सैंड बैग लगाये गये हैं। इधर शासन से लोअर माल रोड में सड़क निर्माण के लिए 58 लाऽ रूपये की मांग के सापेक्ष 23-79 लाऽ रूपये की स्वीकृति दी है। लोनिवि द्वारा दो दिन पहले टैंडर कर दिया गया हैं। शासन की ओर से शेष धनराशि उपलब्ध कराने के लिए भी सहमति मिल गई है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह, लोनिवि के ईई चन्दन सिंह नेगी, एई एमपीएस कालाकोटी, महेन्द्र काम्बोज, योगेश डबरियाल सहित अनेक अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.