स्कार्पिओ पेड़ से भिड़ी,महिला का हाथ कटकर हुआ अलग

0

हल्द्वानी(उद संवाददाता)। काठगोदाम क्षेत्र के हैड़ाखान के पास मंगलवार रात स्कार्पियो पेड़ से टकराने के दौरान उसमें बैठी महिला का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। हादसे में पति समेत दो बच्चों को भी चोटें आईं हैं घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार हैड़ाखान निवासी रेवाधर अपनी पत्नी विमला देवी व बच्चों के साथ चोरगलिया के सूर्यादेवी मंदिर गए थे। शाम को वह स्कॉर्पियो से वापस घर लौट रहे थे। घर से सात किलोमीटर पहले ही वन विभाग के गेस्ट हाउस के निकट गाड़ी अनियंत्रित हो गई और एक बड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में विमला देवी का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। परिजनों ने उसे उठाकर गाड़ी में रख लिया। फिर रेवाधर ने अपने बड़े भाई मनीराम व अन्य परिजनों को फोन करके बुलाया। इस बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद घायलों को गाड़ी से निकाला गया और उन्हें एंबुलेंस से एसटीएच भिजवाया। वहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.