एपेक्स का गूगल के साथ हुआ करार
रुद्रपुर। एपेक्स ग्रुप ऑफ इंस्टिटड्ढूशन्स का विश्व प्रसिद्ध कम्पनी गूगल के साथ भागीदारी करार हो गया। इसके तहत गूगल के माध्यम से डिजीटल कक्षायें व तकनीकी कोर्स संस्थान में चलाये जायेगे। गूगल से यह भागीदारी करार करने वाला एपेक्स देश का दूसरा संस्थान है। संस्थान के निदेशक डा- आरबी सिंह तथा डीजी सिमेंटिक के मध्य करार व एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। डीजी सिमेंटिक के सीईओ राहुल सिकरवार ने बताया कि गूगल टूल के तहत कम्पनी गूगल के 35कोर्सेज का संचालन करेगी जिनमें वेबसाइट बनाना, सोशल मीडिया मार्केटिंग, गूगल एडवांस, लीड जेनरेशन फॉर बिजनेस, एफिलिस्ट मार्केटिंग, गूगल माई बिजनेस आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। निदेशक श्री सिंह ने कहा कि यह योजना सम्पूर्ण क्षेत्र में शिक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इसमें न केवल इंजिनियरिंग बल्कि मैनेजमेंट के छात्र-छात्रओं के लिए भी बराबर अवसर होंगे। यह कार्ययोजना लर्न एण्ड अर्न की अवधारणा पर आधारित है। अर्थात छात्र-छात्रयें अपने मुख्य पाठड्ढक्रम के साथ-साथ गूगल के सर्टिफिकेट कोर्स कर सकेंगे जिससे वह अध्ययन के साथ धन भी अर्जित कर सकेंगे। कार्य योजना के समन्वयक मनदीप सिंह ने बताया कि अब तक संस्थान के साठ से ज्यादा बच्चों ने इसमें नामांकन कराया है। जिनकी डिजिटल कक्षायें कम्प्यूटर लैब में शुरू कर दी गयीं हैं। इस अवसर पर चेयरमैन आर-पी- सिंह, अशोक अदलऽा, दिनेश कपूर, अजयवीर सिंह आदि ने हर्ष जताया।रुद्रपुर। एपेक्स ग्रुप ऑफ इंस्टिटड्ढूशन्स का विश्व प्रसिद्ध कम्पनी गूगल के साथ भागीदारी करार हो गया। इसके तहत गूगल के माध्यम से डिजीटल कक्षायें व तकनीकी कोर्स संस्थान में चलाये जायेगे। गूगल से यह भागीदारी करार करने वाला एपेक्स देश का दूसरा संस्थान है। संस्थान के निदेशक डा- आरबी सिंह तथा डीजी सिमेंटिक के मध्य करार व एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। डीजी सिमेंटिक के सीईओ राहुल सिकरवार ने बताया कि गूगल टूल के तहत कम्पनी गूगल के 35कोर्सेज का संचालन करेगी जिनमें वेबसाइट बनाना, सोशल मीडिया मार्केटिंग, गूगल एडवांस, लीड जेनरेशन फॉर बिजनेस, एफिलिस्ट मार्केटिंग, गूगल माई बिजनेस आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। निदेशक श्री सिंह ने कहा कि यह योजना सम्पूर्ण क्षेत्र में शिक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इसमें न केवल इंजिनियरिंग बल्कि मैनेजमेंट के छात्र-छात्रओं के लिए भी बराबर अवसर होंगे। यह कार्ययोजना लर्न एण्ड अर्न की अवधारणा पर आधारित है। अर्थात छात्र-छात्रयें अपने मुख्य पाठड्ढक्रम के साथ-साथ गूगल के सर्टिफिकेट कोर्स कर सकेंगे जिससे वह अध्ययन के साथ धन भी अर्जित कर सकेंगे। कार्य योजना के समन्वयक मनदीप सिंह ने बताया कि अब तक संस्थान के साठ से ज्यादा बच्चों ने इसमें नामांकन कराया है। जिनकी डिजिटल कक्षायें कम्प्यूटर लैब में शुरू कर दी गयीं हैं। इस अवसर पर चेयरमैन आर-पी- सिंह, अशोक अदलऽा, दिनेश कपूर, अजयवीर सिंह आदि ने हर्ष जताया।